ETV Bharat / state

भाजपा नेता के साथ बदमाशों ने की मारपीट, लूट को दिया अंजाम - bjp leader in bareilly

बरेली जिले में बदमाशों ने शराब की दुकान बंद कर लौट रहे भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के साथ मारपीट की और उनसे 19,800 रुपये लूट लिए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.

भाजपा नेता के साथ बदमाशों ने की मारपीट
भाजपा नेता के साथ बदमाशों ने की मारपीट
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:46 PM IST

बरेली : जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं. शराब की दुकान बंदकर लौट रहे सेल्समैन और भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के साथ बदमाशों ने मारपीट की और उनसे 19,800 रुपये लूट लिए. घटना भमोरा थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, घायल सेल्समैन का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसएसपी ने दी घटना की जानकारी

आलमपुर जाफराबाद के मंडल उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करते हैं. आशीष जायसवाल जब दुकान बंदकर अपने चचेरे भाई नितिन जायसवाल के साथ घर लौट रहे थे. रात के अंधेरे में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट में आशीष जायसवाल घायल हो गए.

पीड़ित ने दी जानकारी

पीड़ित भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि लुटेरों ने उनके पास रखें 19,800 रुपये और सोने की अंगूठी छीन ली. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

एसएसपी ने कहा, जल्द खुलासा होगा

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करने वाले आशीष के साथ हुई घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घायल आशीष का हाल-चाल जानने बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष से घटना की पूरी जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें-पुलिस का अमानवीय चेहरा, बिना गलती कर दी वाहन चालक की पिटाई

बरेली : जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं. शराब की दुकान बंदकर लौट रहे सेल्समैन और भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के साथ बदमाशों ने मारपीट की और उनसे 19,800 रुपये लूट लिए. घटना भमोरा थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, घायल सेल्समैन का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसएसपी ने दी घटना की जानकारी

आलमपुर जाफराबाद के मंडल उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करते हैं. आशीष जायसवाल जब दुकान बंदकर अपने चचेरे भाई नितिन जायसवाल के साथ घर लौट रहे थे. रात के अंधेरे में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट में आशीष जायसवाल घायल हो गए.

पीड़ित ने दी जानकारी

पीड़ित भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि लुटेरों ने उनके पास रखें 19,800 रुपये और सोने की अंगूठी छीन ली. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

एसएसपी ने कहा, जल्द खुलासा होगा

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करने वाले आशीष के साथ हुई घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घायल आशीष का हाल-चाल जानने बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष से घटना की पूरी जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें-पुलिस का अमानवीय चेहरा, बिना गलती कर दी वाहन चालक की पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.