बरेली: शाही थाना क्षेत्र में रविवार सुबह महिला का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या के बाद शव को जलाने की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी, एसपी देहात और सीओ मौके पर पहुंचे. एक के बाद एक लगातार महिलाओं की हत्या का सिलसिला जारी है.
शाही थाना में आज सुबह ग्रामीणों ने पुआल के ढेर में जलती हुई लाश को कुत्तों को नोचते देखा. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना जब ग्रामीणों ने गांव वालों को दी तो देखने वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. इसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को महिला की अधजली लाश मिली. इस दौरान एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.
शाही थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय महिला की शनिवार रात हत्या कर दी गई. इसके बाद उसे पुआल में रखकर जला दिया गया. पुलिस ने अधजली लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके पति ने बताया कि पत्नी शनिवार रात बच्चों के साथ सोई. आधी रात जब उसकी नींद टूटी तो पत्नी घर में नहीं थी. उसने घर और आसपास तलाश किया. लेकिन, कोई पता नहीं चला. फिर परिजनों के साथ खोजबीन करने लगा. रविवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर पुआल में महिला की लाश जलने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे पति ने उसकी शिनाख्त की.
ग्रामीणों ने पुआल से अधजली लाश को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ मीरगंज दीपशिखा भी पहुंच गईं और घटनास्थल का जायजा लिया. उसके पति से पूछताछ की गई. महिला के पति ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
घटना की सूचना पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला के गांव निवासी युवक से अवैध संबंध थे. पति इसका विरोध कर रहा था. फिलहाल, पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. उधर, महिला की जिस तरीके से हत्या की गई है, उससे हर कोई स्तब्ध है. बता दें कि महिला के चार बच्चे हैं. इनमें सबसे बड़ी बेटी है. उसकी उम्र 11 साल है. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: PAC इंस्पेक्टर को अय्याश बताने वाली पत्नी ने ही रची हत्या की साजिश, भाई से करवाया पति का कत्ल
यह भी पढ़ें: सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ चार्टशीट तैयार, अस्पताल में हंगामा और डॉक्टरों से बदसलूकी का लगा था आरोप