ETV Bharat / state

बरेली में चोरी की गाड़ियों के पुर्जे बेचने वाले सात आरोपी गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी

बरेली में भी चोरी की गाड़ियों को काटकर बेचने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को यहां चोरी की गाड़ियों को काटते हुए एक गैराज से 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Seven accused arrested for selling stolen vehicles parts in Bareilly) किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 7:51 AM IST

बरेली: शुक्रवार को बरेली के सीबी गंज थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्यूलिया अंडरपास से थोड़ी दूर नेशनल हाईवे पर सन्नी मोटर्स गैराज में शानू उर्फ तनवीर हुसैन चोरी की गाड़ियों को लाकर गैराज मालिक नईम अहमद को देता है. वहां चोरी की गाड़ियों को कम दामों पर खरीद कर काटा जाता है. इसके बाद सभी हिस्से अलग-अलग कर बेंच दिये जाते हैं.

इसके बाद बरेली की थाना सीबीगंज पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम संयुक्त टीम ने सन्नी मोटर्स गैराज के बहद जंगल ग्राम खना गौटिया में बने गैराज में छापा मरा. वहां मौजूद आरोपी चोरी की गाड़ी की छत को काट चुके थे. साथ ही इंजन और गाड़ी के पुर्जों को खोल रहे थी. मौके पर कुछ गाड़ियों का सामान खुला पड़ा है. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर छह आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं इनके तीन साथी भाग निकले.

पुलिस ने मौके से बरेली के रहने वाले नईम अहमद पुत्र स्वर्गीय रहीस अहमद, जावेद पुत्र नन्हे उर्फ इशरत खां, अलीम पुत्र स्वर्गी हनीफ, मुनीर हुसैन पुत्र मुमताज हुसैन, बेचेलाल पुत्र सुमेरी, रामअवतार पुत्र मुंशीलाल, शानू उर्फ तनवीर पुत्र मुमताज हुसैन, राजू उर्फ फहीम पुत्र महबूब अली को गिरफ्तार कर लिया. इनके अलावा उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में रहने वाले गुलजार पुत्र नईम अहमद खान को भी गिरफ्तार किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि यह आरोपी चोरी की गाड़ियों को कम दामों पर खरीदते थे. इसके बाद उनको गैराज में लाकर उनके पुर्जे अलग-अलग कर कबाड़ी को बेच देते थे. इसके चलते पुलिस की गिरफ्त में भी नहीं आ रहे थे. फिलहाल पुलिस ने चोरी की गाड़ियों को काटकर बेचने के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

बरेली में चोरी की गाड़ियों के पुर्जे बेचने के मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर चोरी की गाड़ियों को काटते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Seven accused arrested for selling stolen vehicles parts in Bareilly) किया गया है. उनके पास से चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स बरामद हुए हैं. सभी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. पता लगाया जा रहा है कि गाड़ियां कहां से चोरी की गई थीं. Crime News Barielly

ये भी पढ़ें- ताजमहल की सुरक्षा में सेंध, प्रतिबंधित क्षेत्र में महिला ने नमाज़ पढ़ी

बरेली: शुक्रवार को बरेली के सीबी गंज थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्यूलिया अंडरपास से थोड़ी दूर नेशनल हाईवे पर सन्नी मोटर्स गैराज में शानू उर्फ तनवीर हुसैन चोरी की गाड़ियों को लाकर गैराज मालिक नईम अहमद को देता है. वहां चोरी की गाड़ियों को कम दामों पर खरीद कर काटा जाता है. इसके बाद सभी हिस्से अलग-अलग कर बेंच दिये जाते हैं.

इसके बाद बरेली की थाना सीबीगंज पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम संयुक्त टीम ने सन्नी मोटर्स गैराज के बहद जंगल ग्राम खना गौटिया में बने गैराज में छापा मरा. वहां मौजूद आरोपी चोरी की गाड़ी की छत को काट चुके थे. साथ ही इंजन और गाड़ी के पुर्जों को खोल रहे थी. मौके पर कुछ गाड़ियों का सामान खुला पड़ा है. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर छह आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं इनके तीन साथी भाग निकले.

पुलिस ने मौके से बरेली के रहने वाले नईम अहमद पुत्र स्वर्गीय रहीस अहमद, जावेद पुत्र नन्हे उर्फ इशरत खां, अलीम पुत्र स्वर्गी हनीफ, मुनीर हुसैन पुत्र मुमताज हुसैन, बेचेलाल पुत्र सुमेरी, रामअवतार पुत्र मुंशीलाल, शानू उर्फ तनवीर पुत्र मुमताज हुसैन, राजू उर्फ फहीम पुत्र महबूब अली को गिरफ्तार कर लिया. इनके अलावा उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में रहने वाले गुलजार पुत्र नईम अहमद खान को भी गिरफ्तार किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि यह आरोपी चोरी की गाड़ियों को कम दामों पर खरीदते थे. इसके बाद उनको गैराज में लाकर उनके पुर्जे अलग-अलग कर कबाड़ी को बेच देते थे. इसके चलते पुलिस की गिरफ्त में भी नहीं आ रहे थे. फिलहाल पुलिस ने चोरी की गाड़ियों को काटकर बेचने के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

बरेली में चोरी की गाड़ियों के पुर्जे बेचने के मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर चोरी की गाड़ियों को काटते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Seven accused arrested for selling stolen vehicles parts in Bareilly) किया गया है. उनके पास से चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स बरामद हुए हैं. सभी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. पता लगाया जा रहा है कि गाड़ियां कहां से चोरी की गई थीं. Crime News Barielly

ये भी पढ़ें- ताजमहल की सुरक्षा में सेंध, प्रतिबंधित क्षेत्र में महिला ने नमाज़ पढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.