ETV Bharat / state

पत्नी के लिए बना फर्जी सिपाही, रोज घर से वर्दी पहनकर निकलता था, पकड़ा गया तो खुला राज

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 10:37 PM IST

बरेली में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पकड़ेने पर

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली: बारादरी थाने की पुलिस ने एक फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है. युवक वर्दी पहन कर क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों पर रौब झाड़ रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर फर्जी पुलिसकर्मी से जब पूछताछ की गई तो सारा भेद खुल गया.

बारादरी थाने की पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि त्रिमूर्ति चौराहे के पास एक युवक पुलिस की वर्दी में है, जो खुद को सिपाही पद पर तैनात बता रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की, तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया. जब उससे पुलिस विभाग में तैनाती के बारे में पूछा गया तो उसने खुद का नाम रोहित राठौर और 2020 बैच में हरदोई में तैनात बताया.

इसके बाद जब पुलिसकर्मियों ने उसके द्वारा बताए गए पीएनओ नंबर की जांच की तो फर्जी निकला. पीएनओ नंबर बिजनौर में तैनात किसी दूसरे पुलिसकर्मी का निकला. इसके बाद रोहित राठौर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसके फर्जी पुलिसकर्मी होने का भेद खुल गया.

पूछाताछ में युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को बताया है कि वह यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. इसीलिए हर रोज घर से वर्दी पहन कर निकलता है और कुछ घंटे बाहर टहलने के बाद पास लौट जाता है. रोहित पत्नी के साथ बरेली में किराए पर कमरा लेकर रहता है.


बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की तो उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया. लेकिन, जब उसके पीएनआर नंबर की जांच की गई तो वह दूसरे पुलिसकर्मी का निकला. इसके बाद युवक के फर्जी पुलिसकर्मी होने की पुष्टि हुई. पूछताछ में युवक ने बताया कि अपनी पत्नी को खुद को पुलिस विभाग में तैनात बताता था. इसलिए वर्दी पहन कर घर से निकलता और फिर इधर-उधर घूम कर घर चला जाता था. फिलहाल फर्जी पुलिसकर्मी रोहित राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मैनपुरी: कोतवाल को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, खुद को बताया आरक्षी

बरेली: बारादरी थाने की पुलिस ने एक फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है. युवक वर्दी पहन कर क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों पर रौब झाड़ रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर फर्जी पुलिसकर्मी से जब पूछताछ की गई तो सारा भेद खुल गया.

बारादरी थाने की पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि त्रिमूर्ति चौराहे के पास एक युवक पुलिस की वर्दी में है, जो खुद को सिपाही पद पर तैनात बता रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की, तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया. जब उससे पुलिस विभाग में तैनाती के बारे में पूछा गया तो उसने खुद का नाम रोहित राठौर और 2020 बैच में हरदोई में तैनात बताया.

इसके बाद जब पुलिसकर्मियों ने उसके द्वारा बताए गए पीएनओ नंबर की जांच की तो फर्जी निकला. पीएनओ नंबर बिजनौर में तैनात किसी दूसरे पुलिसकर्मी का निकला. इसके बाद रोहित राठौर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसके फर्जी पुलिसकर्मी होने का भेद खुल गया.

पूछाताछ में युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को बताया है कि वह यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. इसीलिए हर रोज घर से वर्दी पहन कर निकलता है और कुछ घंटे बाहर टहलने के बाद पास लौट जाता है. रोहित पत्नी के साथ बरेली में किराए पर कमरा लेकर रहता है.


बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की तो उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया. लेकिन, जब उसके पीएनआर नंबर की जांच की गई तो वह दूसरे पुलिसकर्मी का निकला. इसके बाद युवक के फर्जी पुलिसकर्मी होने की पुष्टि हुई. पूछताछ में युवक ने बताया कि अपनी पत्नी को खुद को पुलिस विभाग में तैनात बताता था. इसलिए वर्दी पहन कर घर से निकलता और फिर इधर-उधर घूम कर घर चला जाता था. फिलहाल फर्जी पुलिसकर्मी रोहित राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मैनपुरी: कोतवाल को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, खुद को बताया आरक्षी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.