बरेली: जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर इजाफा होने की संभावना है. बुधवार की सुबह हाजियापुर निवासी एक कोरोना संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, जिसके संपर्क में रहे परिवार को दो सदस्यों में संक्रमण के लक्षण होने की बात सामने आई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसे प्रारंभिक जांच माना जाए, पूरी स्थिति गुरुवार रात तक स्पष्ट हो पाएगी.
6 डॉक्टरों में कोरोना वायरस के लक्षण
दरअसल, बुधवार देर रात प्रेस कांफ्रेंस कर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने बताया था कि मृतक के दो परिजनों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इसकी पुष्टि के लिए 24 घंटे का इंतजार करना होगा. वहीं दूसरा मामला श्रीराम मेडिकल कॉलेज में इलाज कर रहे 6 डॉक्टरों के एक पूल में संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं.
प्रारंभिक जांच में संक्रमित पाया गया डॉक्टरों का पूल हल्द्वानी की एक महिला का इलाज कर रहा था. इलाज के बाद उसे ऋषिकेश भेज दिया गया था, जिसे अब संक्रमित पाया गया है. फिलहाल पूल के सभी डॉक्टरों की अलग-अलग सैंपलिंग कर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने डॉक्टर संक्रमित हैं.