बरेली: जिले में बीजेपी के पार्षद महेश राजपूत की गर्भवती पत्नी ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पार्षद की पत्नी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें बीमारी से परेशान होकर अपनी जान देने की बात कही है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 51 से भाजपा पार्षद महेश राजपूत की पत्नी रानी की लाश घर के कमरे में फांसी के फंदे से झूलते मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात दोनों पति-पत्नी सो रहे थे. सुबह महेश (भाजपा पार्षद) ने जब पत्नी को फांसी के फंदे से झूलता पाया उनके होश उड़ गए. उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रानी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतका 6 महीने की गर्भवती भी थी.
इज्जत नगर थाना इंस्पेक्टर सतीश यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें रानी ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है. इतना ही नहीं, रानी के मोबाइल में एक वीडियो भी मिली है उस वीडियो में भी उन्होंने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की बात कही गई है. फिलहाल, रानी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी सच्चाई निकलकर आएगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-मथुरा में रहस्यमयी बुखार का कहर जारी, 2 सगी बहनों की मौत, तीसरी की हालत गंभीर