बरेली: जिले को संवेदनशील मानते हुए पुलिस ने कानून व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. बरेली जोन में कई जिले ऐसे है जो बेहद संवेदनशील है. उनको देखते हुए एडीजी जोन ने 600 संदिग्धों को गिरफ्तार कर चार हजार लोगों को रेड कार्ड जारी किया है.
250 जुलूसों पर होगी ड्रोन कैमरों की नजर 250 जुलूसों पर होगी ड्रोन कैमरों की नजरबरेली जोन के कई इलाकों को संवेदनशील मानते हुए एडीजी जोन अविनाश चन्द्र ने जोन के 9 जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने जिले में सौहार्द पूर्वक होली मनाने को लेकर निर्देश दिए हैं. जोन के सभी 9 जिलों पर 11 मार्च तक किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जायेगी. जिले के संवेदनशील इलाकों में होने वाले 250 जुलूसों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जायेगी. सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया जायेगा. इसी के साथ ही पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: महिला दिवस विशेष : एक मां का दिल जो बन गया आवारा जानवरों का मसीहा