बरेलीः जिले में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भैया दूज के दिन दो युवकों की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, देवरनिया थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव निवासी योगेंद्र (25), संदीप (18), भूपेंद्र और शिवा एक ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करते थे . बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह चारों मजदूर ट्रैक्टर-ट्राली में ईंट भरकर बहेड़ी क्षेत्र में पहुंचाने जा रहे थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदी ईंटों के ऊपर चारों मजदूर बैठे हुए थे. तभी तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर-ट्राली नियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़ी बजरी पर चढ़ गई. जिसके चलते ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्राली के ऊपर बैठे चारों मजदूर नीचे गिर गए. जिसमें जोगिंदर और ओमकार की ट्रॉली के पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भूपेंद्र और शिव घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बहेड़ी के क्षेत्राधिकार डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि अदलपुर गांव में बुधवार की सुबह हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही बहेड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. घायलों को इलाज कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक दोनों की बहनें भैयादूज पर भाइयों का इंतजार कर रही थी. लेकिन उनकी मौत की खबर पहुंच गई. भाइयों की मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में मातम छा गया है.
इसे भी पढ़ें-दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत, महिला सहित 2 की हालत गंभीर