बरेलीः जनपद की शेरगढ़ पुलिस ने कई वर्षों से घर से लापता बुजुर्ग महिला को उनके परिजनों से मिलवाया. दरअसल, प्रयागराज जिले की मऊआइमा की रहने वाली रामरति (80) दिमागी हालत ठीक न होने के चलते 10 वर्ष पहले लापता हो गई थीं. काफी खोजबीन के बावजूद वह नहीं मिलीं, तो परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया था.
जंगल में मिली थी महिला
कुछ दिन पूर्व शेरगढ़ पुलिस को ग्राम बैरम नगर से सूचना मिली कि एक 80 साल की बुजुर्ग महिला जंगल में है. सक्रियता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रामरति को थाने लाई. उनसे परिजनों के बारे में पता किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें एक परिवार के पास रखकर उनके घर वालों को सूचना भिजवाई. जानकारी होने पर उनके परिजन रविवार को शेरगढ़ थाने पहुंचे और उन्हें घर ले गए.
पुलिस ने दी परिजनों को जानकारी
पुलिस ने परिवार से संपर्क कर बुजुर्ग महिला के बारे में जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद आज उनका परिवार थाना शेरगढ़ आकर उनको अपने साथ ले गया. परिजनों ने बताया कि दिमागी हालत ठीक न होने के कारण वह 10 साल पहले घर से लापता हो गई थीं. काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं मिलीं. परिवार वालों ने इसी दौरान उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी.
परिजनों से मिल महिला खुश नजर आई
परिजनों से मिलने के बाद रामरति देवी खुश नजर आईं. वहीं, उनके पुत्र ने बताया कि मेरी माां 10 वर्ष पूर्व लापता हो गई थीं. हम लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. इसके चलते हम लोगों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया था. आज वह हमें मिल गईं, जिससे हमारा पूरा परिवार काफी खुश हैं.
इस संबंध में थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमें जंगल में एक महिला होने की जानकारी मिली थी. हम वहां जाकर उन्हें ले आए और उनके बारे में जानकारी कर परिजनों को सूचना दी. आज उनके परिजन आकर उन्हें ले गए.