बरेली: पुलिस ने अल्कोहल से भरे टैंकर के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह टैंकर रामपुर डिस्टलरी प्लांट से हैदराबाद के लिए जा रहा था. आरोपी रास्ते में टैंकर रोक कर अल्कोहल चोरी कर रहे थे. थाना सुभाषनगर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सभी को जेल भेजा जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
मुखबिर की सूचना पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने माल गोदाम रोड के पुरानी जेल दीवार के पीछे से 7 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के पास एक अल्कोहल से भरा टैंकर और कार भी बरामद की है.
इसे भी पढ़ें: बरेली: खाने की प्लेट को लेकर चले चाकू, युवक की हत्या
पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि टैंकर स्प्रिट से भरा हुआ है, जिसे अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होना है. बताया यह भी जा रहा है कि कार से चल रहे सभी आरोपी ड्राइवर हैं और वह बिना रुके टैंकर को हैदराबाद ले जा रहे थे. पुलिस द्वारा पकडे गए लोगो में मेरठ का मिथुन, सुभाषनगर का सुशील सक्सेना, रामपुर का लालमन, भुता अहरौला निवासी श्याम बिहारी, फतेहगंजपूर्वी का दाताराम, हाफिजगंज अलैहा का राजू और फतेहगंज पूर्वी का नरेश है. पीलीभीत निवासी हरनाम मौके से फरार बताया गया है.
यह टैंकर रामपुर की डिस्टलरी से हैदराबाद जा रहा था. ड्राइवर की मिली भगत से टैंकर से स्प्रिट चोरी की जा रही थी. सुभाषनगर थाना में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. पुलिस इस बात की जानकारी कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
-रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी