बरेली: बरेली लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप पर ट्रक चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया. दरअसल पेट्रोल पंप पर एक ट्रक डीजल भरवा रहा था कि तभी उसमें अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. पेट्रोल पंप पर आग की लपटों से ट्रक को घिरता देख ट्रक चालक ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत ट्रक को स्टार्ट किया और पेट्रोल पंप से दूर ले जाकर ट्रक को खड़ा कर दिया और खुद कूद गया.
आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ट्रक पूरी तरह से जल कर राख हो गया. इस तरह ट्रक चालक की मुस्तैदी ने पेट्रोल पंप को आग लगने से बचा लिया. हालांकि बाद में आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
यह भी पढ़ें : सड़क पर खड़े सेना के वाहन से टकराई बाइक, 2 की मौत
ट्रक चालक की सूझबुझ ने टाला बड़ा हादसा: दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. लेकिन तबतक ट्रक जल कर राख हो गया. पुलिस ने बताया कि बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे 24 पर रिलायंस के पेट्रोल पंप पर गुरुवार की देर रात को ये हादसा हुआ. ट्रक चालक की सूझबुझ से एक बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप