ETV Bharat / state

लखनऊ मेल के एसी फर्स्ट कोच से 40 लाख रुपये की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - एसी फर्स्ट में यात्रा

लखनऊ मेल में लगभग 40 लाख रुपये की चोरी हुई थी. जीआरपी की कई टीमें बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सिर्फ एसी फर्स्ट में यात्रा करने वाले यात्रियों को ही अपना निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

Etv Bharat
चोरी करने वाले गैंग का खुलासा
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 10:54 PM IST

बरेली: एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रथम श्रेणी के एसी कोच में सफर कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को बरेली जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने आरोपियों से भारी मात्रा में चोरी का सामान और नगद बरामद किया है. पकड़े गए एक आरोपी ने जनवरी से लेकर अब तक चोरी की 42 घटनाओं को अंजाम दिया है. यह ट्रेन में ही यात्रियों के समान को चोरी करते थे.

पुलिस अधीक्षक जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि लखनऊ मेल में 23 जुलाई को रेलवे के अधिकारी अंकित पांडेय अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे. जैसे ही वह लखनऊ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी अटैची, बैग से कीमती सोने, चांदी का सामान चोरी हो चुका है. इसके बाद उन्होंने लखनऊ जीआरपी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. उसके बाद उन्हें बरेली जीआरपी थाना ट्रांसफर किया गया.

इसे भी पढ़े-सुपारी किलर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, तीन लोगों की हत्या करने का प्लान बनाते हुए गिरफ्तार

लखनऊ मेल में हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में बरेली जीआरपी, रामपुर जीआरपी और मुरादाबाद जीआरपी की टीमों को लगाया गया. जिसके बाद सर्विलांस की मदद से बरेली जीआरपी ने पुनीत कुमार गंगवार को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ कि तो पता चला कि पुनीत कुमार गंगवार एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी फर्स्ट में यात्रा करने वाले यात्रियों को ही अपना निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी का साथी धीरज चोरी के सामान को एक व्यापारी कोबेंच दिया करता था. फिलहाल, जीआरपी पुलिस ने कई घटनाओं का खुलासा करते हुए ट्रेनों के एक फर्स्ट क्लास में चोरी करने वाले पुनीत कुमार गंगवार और उसके साथी धीरज को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लाखों रुपये नगद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के चोरी किए हुए जेवरात भी बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि 23- 24 जुलाई की रात को लखनऊ मेल में लगभग 40 लख रुपये की चोरी हुई थी. जिसके आरोपियों को जीआरपी की कई टीमें बनाकर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पुनीत कुमार गंगवार जनवरी से लेकर अब तक अलग-अलग ट्रेनों में और अलग-अलग प्रदेशों में लगभग 42 चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इतना ही नहीं, इसका एक साथी धीरज मेडिकल स्टोर चलाता है और वह चोरी के सामान को बेचने का काम करता है. यह आरोपी खासतौर से एसी प्रथम में सफर करने वाले यात्रियों के सामान की चोरी किया करता था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.

यह भी पढ़े-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की दम घुटने से मौत की पुष्टि, सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली: एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रथम श्रेणी के एसी कोच में सफर कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को बरेली जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने आरोपियों से भारी मात्रा में चोरी का सामान और नगद बरामद किया है. पकड़े गए एक आरोपी ने जनवरी से लेकर अब तक चोरी की 42 घटनाओं को अंजाम दिया है. यह ट्रेन में ही यात्रियों के समान को चोरी करते थे.

पुलिस अधीक्षक जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि लखनऊ मेल में 23 जुलाई को रेलवे के अधिकारी अंकित पांडेय अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे. जैसे ही वह लखनऊ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी अटैची, बैग से कीमती सोने, चांदी का सामान चोरी हो चुका है. इसके बाद उन्होंने लखनऊ जीआरपी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. उसके बाद उन्हें बरेली जीआरपी थाना ट्रांसफर किया गया.

इसे भी पढ़े-सुपारी किलर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, तीन लोगों की हत्या करने का प्लान बनाते हुए गिरफ्तार

लखनऊ मेल में हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में बरेली जीआरपी, रामपुर जीआरपी और मुरादाबाद जीआरपी की टीमों को लगाया गया. जिसके बाद सर्विलांस की मदद से बरेली जीआरपी ने पुनीत कुमार गंगवार को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ कि तो पता चला कि पुनीत कुमार गंगवार एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी फर्स्ट में यात्रा करने वाले यात्रियों को ही अपना निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी का साथी धीरज चोरी के सामान को एक व्यापारी कोबेंच दिया करता था. फिलहाल, जीआरपी पुलिस ने कई घटनाओं का खुलासा करते हुए ट्रेनों के एक फर्स्ट क्लास में चोरी करने वाले पुनीत कुमार गंगवार और उसके साथी धीरज को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लाखों रुपये नगद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के चोरी किए हुए जेवरात भी बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि 23- 24 जुलाई की रात को लखनऊ मेल में लगभग 40 लख रुपये की चोरी हुई थी. जिसके आरोपियों को जीआरपी की कई टीमें बनाकर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पुनीत कुमार गंगवार जनवरी से लेकर अब तक अलग-अलग ट्रेनों में और अलग-अलग प्रदेशों में लगभग 42 चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इतना ही नहीं, इसका एक साथी धीरज मेडिकल स्टोर चलाता है और वह चोरी के सामान को बेचने का काम करता है. यह आरोपी खासतौर से एसी प्रथम में सफर करने वाले यात्रियों के सामान की चोरी किया करता था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.

यह भी पढ़े-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की दम घुटने से मौत की पुष्टि, सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.