बरेली: शुक्रवार को रमजान महीने का आखिरी जुमा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपने घर में रहकर ही अलविदा जुमे की नमाज अदा करने की अपील की. इसको लेकर प्रशासन ने मस्जिदों और दरगाहों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कर दी है. अलविदा जुमा से एक दिन पहले ही डीएम ने पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें डीएम ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से घरों में रहकर नमाज पढ़ने की अपील की.
कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दूसरे चरण में ही रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया था. लेकिन पूरे देश में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान महीने में लॉकडाउन का पूरा पालन किया और घर में नमाज अदा की. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर ही अलविदा जुमे की नमाज अदा करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5512 पहुंची, अब तक 138 की मौत
प्रशासन की नमाज घर पर ही अदा करने की अपील
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बरती जा रही सावधानी के चलते डीएम नितीश कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय समेत तमाम आलाधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से घरों से ही नमाज अदा करने की अपील की.