ETV Bharat / state

बरेली: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडाजर, गिराई गई कॉलोनी

बरेली विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाई जा रही कॉलोनी के मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया.

अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडाजर.
अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडाजर.
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 12:21 PM IST

बरेली: बरेली विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाई जा रही कॉलोनी के मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया.

बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने 40 बीघा में बन रही कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की. बरेली विकास प्राधिकरण की परिवर्तन दल की टीम ने जेसीबी से कॉलोनी में बन रहे मकानों को पल भर में जमींदोज कर दिया. यह कॉलोनी मो.गुलाम साबिर पुत्र श्री शेर बहाुदर द्वारा गाटा संख्या-393 ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल बड़ा बाईपास बरेली पर अनाधिकृत रूप से बरेली महायोजना-2021 में स्वीकृत ग्रीन बैल्ट में 'आर्यन सिटी' के नाम से अनाधिकृत कॉलोनी का निर्माण/विकास कार्य लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में किया जा रहा था. स्थल पर दो मंजिला कार्यालय, दो फ्लैट एवं बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य किया गया था. जिसके बाद मौके पर पहुंचे बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी से मकानों को ध्वस्त कर दिया.

जानकारी देते वीसी बरेली विकास प्राधिकरण जोगिंदर सिंह.

अवैध कॉलोनी के विरुद्ध उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता श्री राजीव दीक्षित, सहायक अभियन्ता श्री अनिल कुमार एवं अवर अभियन्तागण, प्रवर्तन टीम केद्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

बरेली विकास प्राधिकरण के वी सी जोगिंदर सिंह ने बताया की बाईपास पर बिना मानचित्र पास कराए कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था. जिसको बरेली विकास प्राधिकरण की परिवर्तन दल की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. इसके अलावा कुछ और कॉलोनियां है उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अवैध कॉलोनियों के निर्माण में जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

बरेली: बरेली विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाई जा रही कॉलोनी के मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया.

बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने 40 बीघा में बन रही कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की. बरेली विकास प्राधिकरण की परिवर्तन दल की टीम ने जेसीबी से कॉलोनी में बन रहे मकानों को पल भर में जमींदोज कर दिया. यह कॉलोनी मो.गुलाम साबिर पुत्र श्री शेर बहाुदर द्वारा गाटा संख्या-393 ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल बड़ा बाईपास बरेली पर अनाधिकृत रूप से बरेली महायोजना-2021 में स्वीकृत ग्रीन बैल्ट में 'आर्यन सिटी' के नाम से अनाधिकृत कॉलोनी का निर्माण/विकास कार्य लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में किया जा रहा था. स्थल पर दो मंजिला कार्यालय, दो फ्लैट एवं बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य किया गया था. जिसके बाद मौके पर पहुंचे बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी से मकानों को ध्वस्त कर दिया.

जानकारी देते वीसी बरेली विकास प्राधिकरण जोगिंदर सिंह.

अवैध कॉलोनी के विरुद्ध उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता श्री राजीव दीक्षित, सहायक अभियन्ता श्री अनिल कुमार एवं अवर अभियन्तागण, प्रवर्तन टीम केद्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

बरेली विकास प्राधिकरण के वी सी जोगिंदर सिंह ने बताया की बाईपास पर बिना मानचित्र पास कराए कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था. जिसको बरेली विकास प्राधिकरण की परिवर्तन दल की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. इसके अलावा कुछ और कॉलोनियां है उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अवैध कॉलोनियों के निर्माण में जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

Last Updated : Oct 8, 2021, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.