ETV Bharat / state

हर मोर्चे पर केंद्र और प्रदेश सरकार फेलः अखिलेश यादव - यूपी सरकार पूरी तरह से फेल

यूपी के बरेली जिले में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विकास और अन्य मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है. उन्होंने कहा कि 2022 में वो यूपी में कमबैक करेंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 2:23 AM IST

बरेलीः जिले में चल रहे तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के सिए गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बरेली पहुंचे. पूर्व सीएम शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर में कार्यकताओं को पार्टी को मजबूत करने का टिप्स देंगे. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विकास और अन्य मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है. उन्होंने कहा कि 2022 में वो यूपी में कमबैक करेंगे.

किसान आंदोलन को सपा का पूरा समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस होने चाहिए और समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर किसानों का पूरी तरह से साथ दिया है. किसानों के साथ समाजवादी पार्टी पुरजोर तरीके से खड़ी है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का समर्थन करने पर सबसे ज्यादा देश में अगर किसी पर मुकदमे दर्ज हुए तो वह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ही हुए हैं.

झूठों की पार्टी भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार किसानों के हित में नहीं सोच रही है. सबसे ज्यादा झूठी अगर कोई पार्टी है तो वो भाजपा है. उन्होंने यूपी सरकार के बारे में बिंदुवार चर्चा करते हुए सरकार को असफल करार दिया.

आजम खां के साथ सपा
सपा मुखिया ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से अपने नेता आजम खां के साथ खड़ी है. उन्होंने सपा नेता आजम खां के मुद्दे पर कहा उन्हें न्यायालय पर भरोसा है. आजम खां और उनके उनके परिवार को न्याय मिलेगा. इस मौके पर अखिलेश यादव ने नीति आयोग और मानवाधिकार आयोग का हवाला देते हुए यूपी सरकार को फेल बताया.

बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी सपा
अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से 2022 में ताल ठोकेगी और किसी बड़े दल से पार्टी मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी. छोटे दल अगर उनके साथ आना चाहें तो उनका स्वागत पार्टी करेगी. कोरोना टीके को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ये बताए कि गरीबों को टीका लग सके इसके लिए सरकार ने क्या तैयारी की है.

बरेलीः जिले में चल रहे तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के सिए गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बरेली पहुंचे. पूर्व सीएम शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर में कार्यकताओं को पार्टी को मजबूत करने का टिप्स देंगे. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विकास और अन्य मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है. उन्होंने कहा कि 2022 में वो यूपी में कमबैक करेंगे.

किसान आंदोलन को सपा का पूरा समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस होने चाहिए और समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर किसानों का पूरी तरह से साथ दिया है. किसानों के साथ समाजवादी पार्टी पुरजोर तरीके से खड़ी है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का समर्थन करने पर सबसे ज्यादा देश में अगर किसी पर मुकदमे दर्ज हुए तो वह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ही हुए हैं.

झूठों की पार्टी भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार किसानों के हित में नहीं सोच रही है. सबसे ज्यादा झूठी अगर कोई पार्टी है तो वो भाजपा है. उन्होंने यूपी सरकार के बारे में बिंदुवार चर्चा करते हुए सरकार को असफल करार दिया.

आजम खां के साथ सपा
सपा मुखिया ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से अपने नेता आजम खां के साथ खड़ी है. उन्होंने सपा नेता आजम खां के मुद्दे पर कहा उन्हें न्यायालय पर भरोसा है. आजम खां और उनके उनके परिवार को न्याय मिलेगा. इस मौके पर अखिलेश यादव ने नीति आयोग और मानवाधिकार आयोग का हवाला देते हुए यूपी सरकार को फेल बताया.

बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी सपा
अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से 2022 में ताल ठोकेगी और किसी बड़े दल से पार्टी मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी. छोटे दल अगर उनके साथ आना चाहें तो उनका स्वागत पार्टी करेगी. कोरोना टीके को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ये बताए कि गरीबों को टीका लग सके इसके लिए सरकार ने क्या तैयारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.