बरेलीः शेरगढ़ थाना क्षेत्र में देवर की प्राताड़ना से परेशान होकर मां-बेटी ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सिमरावा गांव निवासी नवीहसन और नूरहसन दो सगे भाइयों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. 14 अगस्त को नूरहसन ने मां और भाभी शमशीन व भतीजी के साथ मारपीट की थी. 14 अगस्त को ही शमशीन ने शेरगढ़ थाने मे शिकायत की थी. शिकायत के बाद एक सिपाही ने मौके पर पहुंचकर नूरहसन को पकड़कर गांव में प्रधान के घर छोड़ दिया.
प्रभारी निरीक्षक अश्ननी कुमार ने बताया कि पुलिस से छूटने के बाद नूरहसन ने भाभी और भतीजी निशा के साथ दोबारा मारपीट की थी. इसी क्षुब्ध होकर शमशीन ने 15 जुलाई को भोजीपुरा के अटापट्टी गांव में ट्रेन के इंजन के सामने बेटी निशा के साथ कूदकर जान दे दी थी. पुलिस मृतका के पति नवीहसन की तहरीर पर नूरहसनस, उसकी पत्नी नसरीन और गांव मे रहने वाले साढ़ू अताहुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.
पढ़ेंः बाप ही निकला बेटी का हत्यारा, मां पुत्री के चरित्र पर था शक
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नैनीताल हाइवे के किनारे जादौंपुर से बृहस्पतिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नूरहसन को पुलिस ने अदालत मे पेश किया. वहां से अदालत ने जेल भेज दिया.