बरेली: लॉकडाउन में पुलिस ने उपद्रवियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अब तक 42 हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. डीआईजी ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इज्जतनगर के कर्मपुर चौधरी गांव में सोमवार को उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला बोला और मस्जिद में छिप गए थे. वहीं पुलिस ने उपद्रवियों को मदरसे से बाहर निकालकर कार्रवाई की थी. डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उपद्रवियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
डीआईजी ने मामले की जानकारी देते बताया कि कर्मपुर चौधरी गांव के लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते उपद्रवियों की गिरफ्तार किया है. इस दौरान 42 उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढे़ं- बरेली में भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, IPS घायल