ETV Bharat / state

पिछली सरकारों में अखबारों के फ्रंट पेज पर दिखते थे यूपी में महिला उत्पीड़न के मामलेः महिला आयोग - women harassment cases in up

बाराबंकी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई. यूपी महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने कहा, हमारी सरकार में कम हुए हैं यूपी में महिला उत्पीड़न के मामले. कुमुद श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य महिला आयोग महिलाओं की समस्याओं को लेकर है गंभीर.

राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव
राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 10:18 AM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश बाराबंकी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई हुई. इस दौरान यूपी महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने कहा कि पिछली सरकारों में महिला उत्पीड़न के मामले आए दिन समाचार पत्रों के फ्रंट पेज पर छपे मिल जाते थे, लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं है. हमारी सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले कम हुए हैं.

मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने, महिला उत्पीड़न रोकथाम और निस्तारण के मकसद से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को कुमुद श्रीवास्तव ने सुना और संबंधित थाना प्रभारियों से फोन पर बात करके निस्तारण का निर्देश दिया.

राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें- आगरा के खंदौली में बाप-बेटों के विवाद में चली गोलियां


सुनवाई के दौरान कुल चार मामले प्राप्त हुए, जिसे लेकर सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए. इससे पहले कुमुद श्रीवास्तव ने विकासखंड मसौली के बड़ागांव में बाल विकास परियोजना के कार्यक्रम में गोद भराई की. अन्नप्राशन कार्यक्रम में शिरकत कर उन्होंने नौनिहालों को अन्नप्राशन कराया. उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई न पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि तत्काल साफ-सफाई का कार्य पूरा कराया जाए.

कुमुद श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य महिला आयोग महिलाओं के मामलों को लेकर खासा गंभीर है. आयोग के सदस्य हर जिले में जाकर महिलाओं को जागरूक करने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि आयोग के पास सबसे ज्यादा मामले घरेलू हिंसा के आ रहे हैं. इसके पीछे महिलाओं का साक्षर न होना है, लेकिन अब महिलाएं जागरूक हो रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश बाराबंकी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई हुई. इस दौरान यूपी महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने कहा कि पिछली सरकारों में महिला उत्पीड़न के मामले आए दिन समाचार पत्रों के फ्रंट पेज पर छपे मिल जाते थे, लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं है. हमारी सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले कम हुए हैं.

मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने, महिला उत्पीड़न रोकथाम और निस्तारण के मकसद से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को कुमुद श्रीवास्तव ने सुना और संबंधित थाना प्रभारियों से फोन पर बात करके निस्तारण का निर्देश दिया.

राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें- आगरा के खंदौली में बाप-बेटों के विवाद में चली गोलियां


सुनवाई के दौरान कुल चार मामले प्राप्त हुए, जिसे लेकर सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए. इससे पहले कुमुद श्रीवास्तव ने विकासखंड मसौली के बड़ागांव में बाल विकास परियोजना के कार्यक्रम में गोद भराई की. अन्नप्राशन कार्यक्रम में शिरकत कर उन्होंने नौनिहालों को अन्नप्राशन कराया. उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई न पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि तत्काल साफ-सफाई का कार्य पूरा कराया जाए.

कुमुद श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य महिला आयोग महिलाओं के मामलों को लेकर खासा गंभीर है. आयोग के सदस्य हर जिले में जाकर महिलाओं को जागरूक करने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि आयोग के पास सबसे ज्यादा मामले घरेलू हिंसा के आ रहे हैं. इसके पीछे महिलाओं का साक्षर न होना है, लेकिन अब महिलाएं जागरूक हो रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.