बाराबंकी: एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों से हरकत में आई बाराबंकी पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात, चोरी की दो मोटरसाइकिलें और 57 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पकड़े गए चोर बहुत ही शातिर हैं. इनके विरुद्ध 12 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. अभियुक्तों ने हाल में कई वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है.
एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक अपने दूसरे साथियों सैफ व गांव के सुभाष मिश्रा के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर मौका पाकर चोरी करने का काम करते हैं. खास बात यह कि पकड़ा गया युवक अमित वर्मा डीजे लगाने का काम करता है. आयोजन के दौरान वह रेकी करता है और फिर कुछ दिन बाद साथियों संग मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. पकड़े गए युवकों ने कुछ दिन पहले सफदरगंज थाना क्षेत्र के अम्बौर गांव में कई घरों और दुकानों में और बदोसराय थानाक्षेत्र के चिरैधापुरवा गांव में चोरी की थी.