बाराबंकी: बीते रविवार की रात पिता-पुत्र के पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने रात भर चलाये गए सर्च ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नवीन मंडी ओवरब्रिज के पास दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक अदद खोखा, एक जिंदा कारतूस समेत 150 ग्राम स्मैक और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. गिरफ्तार अभियुक्तों में से नंदू शातिर अपराधी है. इसके ऊपर अलग-अलग धाराओं में 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.
दरअसल, रविवार की रात नगर कोतवाली के आशा कॉलोनी ओबरी निवासी प्रेम कुमार अग्निहोत्री और उनका पुत्र पंकज अपने घर में थे. इस दौरान आरोपी नंद किशोर वर्मा उर्फ नंदू अपने भांजे अजीत कुमार के साथ उनके घर पहुंचा. नंदू ने प्रेम कुमार अग्निहोत्री से उनके बेटे के होने की जानकारी पूछी. इसी बीच प्रेम का बेटा पंकज भी घर के अंदर से आ गया. जब तक दोनों कुछ समझते कि नंद किशोर ने फायर झोंक दिया, जिससे पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए. मामले की जानकारी पर सक्रिय हुई पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर उनकी तलाशी शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने सोमवार को दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
क्यों आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस की जांच के बाद यह बात सामने आई कि नगर कोतवाली के कानून गोयान मोहल्ले का रहने वाला नंद किशोर शातिर अपराधी है. इसके विरुद्ध 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसका नाम नगर कोतवाली की हिस्ट्रीशीटर लिस्ट में दर्ज है. नंद किशोर लोगों को ब्याज पर पैसे देता था. ब्याज वसूली के लिए वह लोगों को धमकाता था और कभी-कभी लोगों से मारपीट भी करता था.
आशा कॉलोनी ओबरी निवासी प्रेम कुमार अग्निहोत्री के छोटे बेटे मोहित ने नंद किशोर से कुछ रुपये उधार लिए थे, जिसके बदले में नंदू उससे एक लाख रुपये डरा धमका कर वसूला था और लगातार मोहित को ब्याज के रुपये देने के लिए धमकाता था. यही नहीं उसने मोहित की स्कूटी भी अपने पास रख ली थी. रविवार को एक बार फिर ब्याज वसूलने नंदू अपने भांजे अजीत कुमार वर्मा के साथ मोहित के घर गया था और मोहित के पिता और उसके भाई पर फायर कर दिया था.