बाराबंकी: जिले के दरियाबाद नगर पंचायत में स्थित बराती शिवाला मंदिर की महिमा अपरमपार है. सावन के महीने में दूर-दूर से लोग यहां दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. बताया जाता है कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग 300 साल पुराना है और इस मंदिर का निर्माण बराती लाल सोनी नामक शिव भक्त ने कराया था. तभी से मंदिर का नाम बराती शिवाला पड़ गया.
- जिले के दरियाबाद नगर पंचायत में बराती शिवाला शिवंलिग स्थित है.
- मंदिर का इतिहास तीन सौ साल पुराना है.
- मंदिर का निर्माण बराती लाल सोनी नामक शिव भक्त ने करवाया था.
- बराती लाल सोनी के वंशज आज भी मंदिर की व्यवस्था देखते हैं.
- समय-समय पर मंदिर का जीर्णोद्धार श्रद्धालुओं के सहयोग से भी होता रहता है.
जानिए मंदिर का इतिहास
इस मंदिर के निर्माण के पीछे एक कहानी बताई जाती है. जब बराती लाल सोनी को व्यापार में घाटा हो गया था और वे पारिवारिक और व्यवसायिक समस्याओं से परेशान थे, तो एक ज्योतिषी ने उन्हें शिवजी की आराधना और मंदिर निर्माण कर करने का सुझाव दिया था जिसके बाद उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया. इससे उनकी मनोकामना पूरी हो गई. भक्तों का मानना है कि जो भी बाबा से अपनी अरदास लगाता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है.
बाराबंकी को पहचान देने वाली 'चन्द्रकला' की क्या है खासियत, जानने के लिये पढ़ें
वहीं जब इस बात को लेकर ईटीवी भारत ने बराती लाल सोनी के 8वीं पीढ़ी के सदस्य अवधेश सोनी से बात की, तो उन्होंने बताया कि भोले शंकर की कृपा से मेरा वंश आज संपन्न और खुशहाल है. उन्होंने बताया कि वह मन की शांति के लिए यहां आकर 'ओम नमः शिवाय' का जाप करते हैं, जिससे मन को एक अलौकिक शक्ति प्रदान होती है.