ETV Bharat / state

डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, तीन की मौत

बाराबंकी के लोनी कटरा इलाके में तेज रफ्तार एक कार डंपर से टकरा गई. इस दौरान तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना में कार परखच्चे उड़ गए. बताया जाता है कि कार में सवार चारों युवक लखनऊ जा रहे थे.

etv bharat
car
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:26 PM IST

बाराबंकी: एक तेज रफ्तार कार बुधवार देर रात मिट्टी से लदे डंपर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चूर-चूर हो गया. दुर्घटना में कार सवार चारों युवक बुरी तरह फंस गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे युवकों को किसी तरह बाहर निकाला. इस दौरान कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि चौथे युवक की हालत नाजुक देख उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. घटना में मृत युवक प्रतापगढ़ के बताए जा रहे हैं जो किसी काम से लखनऊ जा रहे थे. बताया जाता है कि कार लोनी कटरा थाना क्षेत्र के हाथी पुरवा गांव के पास से गुजर रही थी. तभी सड़क पर मुड़ रहे एक डंपर से बुरी जा टकराई.

यह भी पढ़ें : चंदौली में ऑटो ड्राइवर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

घायल एक युवक की हालत गंभीर : पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार चारों युवकों को गंभीर हालत में सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. बाकी के दो घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें लखनऊ रेफर किया गया. रास्ते में तीसरे युवक की भी मौत हो गई. हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान अबू बकर, इरशाद और लुकमान के रूप में की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: एक तेज रफ्तार कार बुधवार देर रात मिट्टी से लदे डंपर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चूर-चूर हो गया. दुर्घटना में कार सवार चारों युवक बुरी तरह फंस गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे युवकों को किसी तरह बाहर निकाला. इस दौरान कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि चौथे युवक की हालत नाजुक देख उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. घटना में मृत युवक प्रतापगढ़ के बताए जा रहे हैं जो किसी काम से लखनऊ जा रहे थे. बताया जाता है कि कार लोनी कटरा थाना क्षेत्र के हाथी पुरवा गांव के पास से गुजर रही थी. तभी सड़क पर मुड़ रहे एक डंपर से बुरी जा टकराई.

यह भी पढ़ें : चंदौली में ऑटो ड्राइवर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

घायल एक युवक की हालत गंभीर : पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार चारों युवकों को गंभीर हालत में सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. बाकी के दो घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें लखनऊ रेफर किया गया. रास्ते में तीसरे युवक की भी मौत हो गई. हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान अबू बकर, इरशाद और लुकमान के रूप में की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.