बाराबंकी: जिले में एक व्यक्ति की उसके घर मे खाना बनाने वाले तवे से हमलाकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि हत्या के आरोपी ने पुरानी रंजिश में ये हत्या की है. बताया जाता है कि 25 वर्ष पहले मृतक ने आरोपी के पिता की हत्या कर दी थी. मृतक आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और इस वक्त अपील के बाद जमानत पर था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक के भांजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
जैदपुर थाना क्षेत्र के कोला के मक्का पुरवा गांव के रहने वाले राम कुमार पर गांव के ही बालकराम ने तवे से हमला कर मरणासन्न कर दिया. सूचना पर पहुंचे मृतक के भांजे-भांजियों ने घायल रामकुमार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, रास्ते मे ही रामकुमार ने दम तोड़ दिया. परिजनों के मुताबिक गांव का बालकराम शुक्रवार रात रामकुमार के घर पहुंचा. उस समय राम कुमार खाना बना रहा था. दोनों में किसी बात को लेकर कुछ कहा सुनी हुई उसके बाद बालकराम ने पास में रखा लोहे का तवा उठाकर रामकुमार के सिर पर मार दिया. तवे के प्रहार के बाद रामकुमार के सिर से खून की धारा बह निकली जिससे करीब 60 वर्षीय रामकुमार वहीं ढेर होकर तड़पने लगा. जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने बुरी तरह घायल राम कुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह: दरअसल वर्ष 1997 में यहां के रहने वाले जगमोहन की रामकुमार ने हत्या कर दी थी. जिसका मुकदमा चला और आरोपी रामकुमार को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा हो गई थी. रामकुमार ने मामले में अपील की और उसे 2010 में जमानत मिल गई थी. तब से वह घर पर रह रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक रामकुमार अकेला रहता था क्योंकि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी.
परिजनों के मुताबिक जेल से छूटने के बाद आए रामकुमार ने जगमोहन की हत्या को लेकर अपनी गलती मानते हुए जगमोहन के लड़कों को कुछ जमीन भी दी थी. फिलहाल मृतक के भांजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. जैदपुर पुलिस ने शनिवार को भनौली नहर के पास से अभियुक्त बालकराम पुत्र स्वर्गीय जगमोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खून से सने कपड़े और आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें:उन्नाव में दलित युवती से दरिंदगी करने वाले कब जाएंगे सलाखों के अंदर?