बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बहराइच जाते समय बाराबंकी में जोरदार स्वागत हुआ. पार्टी के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नगर के रामनगर तिराहे पर उनके काफिले को रोककर नारेबाजी के साथ उनका माल्यार्पण किया.
अखिलेश के काफिले को रोककर किया स्वागत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को बहराइच जा रहे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं को जब इसकी जानकारी हुई तो वे नगर के रामनगर तिराहे पर इकठ्ठा होने लगे. इस मौके पर जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, विधायक सुरेश यादव, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप समेत तमाम नेताओं के साथ रामनगर तिराहे पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. वहीं जैसे ही अखिलेश का काफिला पहुंचा वैसे ही अखिलेश यादव तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे गूंजने लगे.
जबरदस्त भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह देख अखिलेश गाड़ी से उतरे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी सरकार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए कार्यकर्ताओं मनोबल बढ़ाया. उनका कहना था कि बीजेपी देश और समाज में नफरत फैलाकर समाज को तोड़ने का काम कर रही है, जिसके खिलाफ हमें संघर्ष करना होगा. इसके बाद वह बहराईच के लिए रवाना हो गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.