बाराबंकी: 13 अक्टूबर पोलियो उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले रोटरी क्लब ने अब देश से अशिक्षा समाप्त करने का बीड़ा उठाया है. जिले के रोटरी क्लब ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए क्लब ने कई स्कूलों को डेस्क-बेंच, लड़कियों को साइकिलें और लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें दी है. क्लब ने एक TEACH नामक स्पेशल प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसके आधार पर जिले में मुहिम चलाई जा रही है.
सौ वर्षों से सामाजिक कार्यों में लगी है रोटरी क्लब
पिछले सौ वर्षों से सामाजिक कार्यों में लगे रोटरी क्लब ने अब देश से अशिक्षा दूर भगाने का बीड़ा उठाया है. क्लब ने वर्ष 2025 तक लिटरेसी रेट सौ फीसदी करने का लक्ष्य रखा है. इसी मिशन को लेकर जिला रोटरी क्लब ने शनिवार को 6 गरीब बच्चियों को साइकिलें, 3 स्कूलों को डेस्क-बेंच और 5 स्कूलों को लाइब्रेरी के लिए किताबों का कलेक्शन दिया.
रोटरी क्लब ने बनाया TEACH नामक मैनेजमेंट सिस्टम
अशिक्षा दूर करने के लिए रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन जिले में सक्रिय रूप से काम कर रहा है. इसके लिए एक TEACH नामक मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है. इसका हर अक्षर एक विशेष प्रोजेक्ट है. टी अक्षर का अर्थ है टीचर्स सपोर्ट, ई का अर्थ है ई-लर्निंग, ए का अर्थ है एडल्ट लिटरेसी, सी का अर्थ है चाईल्ड डेवलपमेंट और एच का मतलब है हैपी स्कूल. इसी के आधार पर रोटरी क्लब अपने मिशन को पूरा करने में लगा है.