ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि किसानों के लिए भारत माता की प्रसादी: कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला - minister of state for agriculture purushottam rupala

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आयोजित कृषि तकनीक सम्मेलन में "खेती की बात खेत पर" कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपये किसानों के लिए भारत माता की प्रसादी हैं.

etv bharat
राष्ट्रीय कृषि तकनीक सम्मेलन का आयोजन.
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 11:26 AM IST

बाराबंकी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दिए जा रहे 6 हजार रुपयों को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की जा रही बयानबाजी पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 6 हजार रुपये को हमारे किसान न सरकारी मदद माने और न ही सरकार की दया. कृषि राज्य मंत्री ने कहा यह भारत माता की प्रसादी है, जिसे किसानों के खेत में पहुंचाने का पीएम मोदी का प्रयास है.

मंच से किसानों को संबोधित करते कृषि राज्य मंत्री.

जिले के दौलतपुर गांव में प्रगतिशील किसान रामसरन के खेत में आयोजित कृषि तकनीक सम्मेलन में "खेती की बात खेत पर" करने पहुंचे भारत सरकार के कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि आज आठ करोड़ किसानों का डेटा भारत सरकार के पास है. पहली बार किसानों का डेटा भारत सरकार ने इकट्ठा किया है.

इसे भी पढ़ें- अडानी इंटरप्राइजेज संभालेगा लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट

अभी तक भारत सरकार के पास कोई डेटा नहीं था, क्योंकि कृषि राज्य सरकार का सब्जेक्ट है, लैंड भी राज्य का सब्जेक्ट है. अभी भी कोई कोई राज्य सरकार ये डेटा भारत सरकार को नहीं दे रहे. पुरुषोत्तम रुपाला ने कई राज्य सरकारों पर आरोप लगाया कि वे किसानों का ये डेटा नहीं दे रहे, जिसके चलते भारत सरकार किसानों को जो मदद पहुंचानी चाह रही है वह नहीं पहुंच रही है.

बाराबंकी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दिए जा रहे 6 हजार रुपयों को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की जा रही बयानबाजी पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 6 हजार रुपये को हमारे किसान न सरकारी मदद माने और न ही सरकार की दया. कृषि राज्य मंत्री ने कहा यह भारत माता की प्रसादी है, जिसे किसानों के खेत में पहुंचाने का पीएम मोदी का प्रयास है.

मंच से किसानों को संबोधित करते कृषि राज्य मंत्री.

जिले के दौलतपुर गांव में प्रगतिशील किसान रामसरन के खेत में आयोजित कृषि तकनीक सम्मेलन में "खेती की बात खेत पर" करने पहुंचे भारत सरकार के कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि आज आठ करोड़ किसानों का डेटा भारत सरकार के पास है. पहली बार किसानों का डेटा भारत सरकार ने इकट्ठा किया है.

इसे भी पढ़ें- अडानी इंटरप्राइजेज संभालेगा लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट

अभी तक भारत सरकार के पास कोई डेटा नहीं था, क्योंकि कृषि राज्य सरकार का सब्जेक्ट है, लैंड भी राज्य का सब्जेक्ट है. अभी भी कोई कोई राज्य सरकार ये डेटा भारत सरकार को नहीं दे रहे. पुरुषोत्तम रुपाला ने कई राज्य सरकारों पर आरोप लगाया कि वे किसानों का ये डेटा नहीं दे रहे, जिसके चलते भारत सरकार किसानों को जो मदद पहुंचानी चाह रही है वह नहीं पहुंच रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.