ETV Bharat / state

NPR पर बोले पीएल पुनिया, कहा- सबसे पूछा जाएगा कि आप हिंदुस्तान के नागरिक कैसे? - एनआरसी

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा है कि एनपीआर के जरिए आंकड़े एकत्रित करके इसके आधार पर आगे एनआरसी की जाएगी. उसके आधार पर 130 करोड़ की आबादी से पूछा जाएगा कि आप हिंदुस्तान के नागरिक कैसे हैं.

etv bharat
पीएल पुनिया.
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 3:29 AM IST

बाराबंकी: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए एनआरसी को एनपीआर से जोड़े जाने को गलत नीति बताया. साथ ही उन्होंने डिटेंशन सेंटर को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रामलीला मैदान से कहा कि देश में एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं है, जबकि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में छह डिटेंशन सेंटर हैं.

एनपीआर पर बोले पीएल पुनिया.

पीएल पुनिया ने कहा कि एनपीआर को यूपीए लेकर आई थी, लेकिन उसे उस समय एनआरसी से नहीं जोड़ा गया. वर्तमान की मोदी सरकार एनपीआर को एनआरसी से जोड़ रही है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बड़ी संख्या में लोगों की नागरिकता खतरे में पड़ जाएगी. एक उदाहरण के जरिए उन्होंने कहा कि यदि असम जैसे राज्य में 19 लाख लोगों की नागरिकता खतरे में पड़ गई तो, एक साथ इतने बड़े देश में कितने लोग गैर नागरिक हो जाएंगे. 130 करोड़ की आबादी में यह संख्या कितनी बड़ी होगी, यह बताना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों से उनकी नागरिकता के बारे में सवाल किया जाएगा और उनसे उनकी नागरिकता के सबूत मांगे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

डिटेंशन कैंप को लेकर पूछे गए सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि डिटेंशन कैंप को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. पीएम मोदी कहते हैं कि देश में एक भी डिटेंशन कैंप नहीं है, बल्कि देश में कई डिटेंशन कैंप हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में लिखित प्रश्न के जवाब में सरकार ने खुद बताया है कि उन्होंने डिटेंशन कैंप की एक मॉडल डिजाइन सभी राज्यों को सर्कूलेट किया है और इसके लिए सभी राज्यों को उन्होंने 50 करोड़ की धनराशि भी आबंटित की है. वहीं गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में छह डिटेंशन सेंटर काम कर रहे हैं और हर एक डिटेंशन सेंटर में बंद लोगों की संख्या भी दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रामलीला मैदान में डिटेंशन कैंप के बारे में जो भी बोला वो गलत बोला, झूठ बोला.

बाराबंकी: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए एनआरसी को एनपीआर से जोड़े जाने को गलत नीति बताया. साथ ही उन्होंने डिटेंशन सेंटर को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रामलीला मैदान से कहा कि देश में एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं है, जबकि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में छह डिटेंशन सेंटर हैं.

एनपीआर पर बोले पीएल पुनिया.

पीएल पुनिया ने कहा कि एनपीआर को यूपीए लेकर आई थी, लेकिन उसे उस समय एनआरसी से नहीं जोड़ा गया. वर्तमान की मोदी सरकार एनपीआर को एनआरसी से जोड़ रही है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बड़ी संख्या में लोगों की नागरिकता खतरे में पड़ जाएगी. एक उदाहरण के जरिए उन्होंने कहा कि यदि असम जैसे राज्य में 19 लाख लोगों की नागरिकता खतरे में पड़ गई तो, एक साथ इतने बड़े देश में कितने लोग गैर नागरिक हो जाएंगे. 130 करोड़ की आबादी में यह संख्या कितनी बड़ी होगी, यह बताना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों से उनकी नागरिकता के बारे में सवाल किया जाएगा और उनसे उनकी नागरिकता के सबूत मांगे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

डिटेंशन कैंप को लेकर पूछे गए सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि डिटेंशन कैंप को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. पीएम मोदी कहते हैं कि देश में एक भी डिटेंशन कैंप नहीं है, बल्कि देश में कई डिटेंशन कैंप हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में लिखित प्रश्न के जवाब में सरकार ने खुद बताया है कि उन्होंने डिटेंशन कैंप की एक मॉडल डिजाइन सभी राज्यों को सर्कूलेट किया है और इसके लिए सभी राज्यों को उन्होंने 50 करोड़ की धनराशि भी आबंटित की है. वहीं गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में छह डिटेंशन सेंटर काम कर रहे हैं और हर एक डिटेंशन सेंटर में बंद लोगों की संख्या भी दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रामलीला मैदान में डिटेंशन कैंप के बारे में जो भी बोला वो गलत बोला, झूठ बोला.

Intro:बाराबंकी, 25 दिसंबर। कांग्रेस के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद डॉ पी एल पुनिया बाराबंकी में ईटीवी भारत से की खास बातचीत. एनआरसी को एनपीआर से जोड़ने को बताया गलत, नीति प्रधानमंत्री को बताया झूठ बोलने वाला. झारखंड में मिली जीत और मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़, राजस्थान में भाजपा की सरकार हटाकर कांग्रेस की सरकार बनने की बात करते हुए कहा कांग्रेश मुक्त भारत का अहंकार भरा नारा हुआ विफल. हम नहीं चाहते भाजपा मुक्त भारत राजनीतिक दल का अस्तित्व हमेशा रहना चाहिए. डिटेंशन सेंटर के मामले में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों झूठ बोल रहे हैं. हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज जब भी मुंह खोलते हैं तो विवादित और अमर्यादित बोलते हैं.


Body:आज बाराबंकी पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि , एनपीआर यूपीए लेकर आई थी उसे वह उस समय एनआरसी से नहीं जोड़ रही थी. लेकिन वर्तमान की मोदी सरकार इसे एनआरसी से जोड़ रही है जो गलत है , इसमें बड़ी संख्या में लोगों की नागरिकता खतरे में पड़ जाएगी, यदि एक आसाम में इतनी बड़ी संख्या में लोग गैर नागरिक हो सकते हैं , तो 130 करोड़ की आबादी में संख्या कितनी बड़ी होगी ,यह बताना मुश्किल हो जाएगा . जब लोगों से उनकी नागरिकता के सबूत मांगे जाएंगे , तो गरीब कैसे सबूत देगा.
डिटेंशन कैंप के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि राज्यसभा में लिखित जवाब में गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि , देश में कुल 6 डिटेंशन कैंप है ,और अलग-अलग राज्यों को करोड़ों रुपए डिटेंशन कैंप बनाने के लिए दिए भी गए हैं.

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए बयान पर जवाब देते हुए डॉक्टर पी एल पुनिया ने कहा कि, वह जब भी बोलते हैं , अमर्यादित बोलते हैं . हमारे सबसे बड़े नेता के बारे में ऐसा बोलना उनकी ओछी मानसिकता व्यक्त करता है. हमारे नेता झारखंड में जहां-जहां गए वहां पर भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ हो गया . जबकि भाजपा के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री जी ने जहां पर भी भाषण दिया वहां पर हमें विजय मिली.


Conclusion:byte

1- डॉक्टर पी एल पुनिया, ( राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद कांग्रेस)



रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.