ETV Bharat / state

बाराबंकी: धारा 370 खत्म होने पर मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में धारा 370 खत्म होने का खबर सुनते ही बाराबंकी में मुस्लिम महिलाओं में खुशियों की लहर दौड़ गई. महिलाओं ने नगर पालिका परिसर पहुंचकर पटाखे फोड़े और तिरंगा लहराकर खुशियां मनाई.

धारा 370 समाप्त होने की जश्न मनाती मुस्लिम महिलाएं
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 2:00 PM IST

बाराबंकी: गृहमंत्री द्वारा धारा 370 खत्म करने के लिए राज्यसभा में आज जैसे ही प्रस्ताव पेश किया गया वैसे ही पूरे देश में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. बाराबंकी में मुस्लिम महिलाओं ने नगर पालिका परिसर पहुंचकर पटाखे फोड़े और तिरंगा लहराकर खुशियां मनाई. उन्होंने कहा कि अब हम लोग जम्मू-कश्मीर में जाकर रह सकेंगे. महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई और धन्यवाद दिया.

धारा 370 समाप्त होने की जश्न मनाती मुस्लिम महिलाएं.

धारा 370 हटने से लोगों में दौड़ी खुशियों की लहरे-

  • भारत की आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर की समस्या बनी हुई थी.
  • संविधान निर्माताओं ने जम्मू-कश्मीर के लिए संविधान में विशेष धारा और विशेष राज्य का दर्जा दिए हुए थे.
  • भारत के संविधान में धारा 370 और 35 (A) में विशेष प्रावधान किए गए थे.
  • संविधान में यह प्रावधान लाए जाने के समय से ही इसका विरोध हो गया था और 70 सालों से इसे हटाने की मांग होती रही है.
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 'एक राष्ट्र में दो विधान, नहीं चलेगा नहीं चलेगा' का नारा भी दिया था.
  • सत्तारूढ़ दल भाजपा के लोगों द्वारा लंबे समय से अनुच्छेद 370 को हटाने की बात कही जाती रही है.
  • गृहमंत्री अमित शाह ने जैसे ही धारा 370 और 35(A) को समाप्त करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया समर्थन और हंगामा दोनों शुरू हो गया.
  • लोगों ने जब सुना कि जम्मू-कश्मीर में भी अपना घर बना सकेंगे और अन्य राज्यों की तरह वहां भी रह सकेंगे तो लोगों में खुशियों की लहर दौड़ गई.
  • मुस्लिम महिलाओं ने तिरंगा झंडा लेकर पटाखे फोड़े और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
  • मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि अब यूपी के बाराबंकी की तरह वह कश्मीर में भी अपना घर बनाकर रह सकती हैं.
  • इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को वह धन्यवाद दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें :-

महिलाओं के लिए अलग से एक विशेष न्यायिक आयोग का हो गठन: पीएल पुनिया

बाराबंकी: गृहमंत्री द्वारा धारा 370 खत्म करने के लिए राज्यसभा में आज जैसे ही प्रस्ताव पेश किया गया वैसे ही पूरे देश में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. बाराबंकी में मुस्लिम महिलाओं ने नगर पालिका परिसर पहुंचकर पटाखे फोड़े और तिरंगा लहराकर खुशियां मनाई. उन्होंने कहा कि अब हम लोग जम्मू-कश्मीर में जाकर रह सकेंगे. महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई और धन्यवाद दिया.

धारा 370 समाप्त होने की जश्न मनाती मुस्लिम महिलाएं.

धारा 370 हटने से लोगों में दौड़ी खुशियों की लहरे-

  • भारत की आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर की समस्या बनी हुई थी.
  • संविधान निर्माताओं ने जम्मू-कश्मीर के लिए संविधान में विशेष धारा और विशेष राज्य का दर्जा दिए हुए थे.
  • भारत के संविधान में धारा 370 और 35 (A) में विशेष प्रावधान किए गए थे.
  • संविधान में यह प्रावधान लाए जाने के समय से ही इसका विरोध हो गया था और 70 सालों से इसे हटाने की मांग होती रही है.
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 'एक राष्ट्र में दो विधान, नहीं चलेगा नहीं चलेगा' का नारा भी दिया था.
  • सत्तारूढ़ दल भाजपा के लोगों द्वारा लंबे समय से अनुच्छेद 370 को हटाने की बात कही जाती रही है.
  • गृहमंत्री अमित शाह ने जैसे ही धारा 370 और 35(A) को समाप्त करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया समर्थन और हंगामा दोनों शुरू हो गया.
  • लोगों ने जब सुना कि जम्मू-कश्मीर में भी अपना घर बना सकेंगे और अन्य राज्यों की तरह वहां भी रह सकेंगे तो लोगों में खुशियों की लहर दौड़ गई.
  • मुस्लिम महिलाओं ने तिरंगा झंडा लेकर पटाखे फोड़े और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
  • मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि अब यूपी के बाराबंकी की तरह वह कश्मीर में भी अपना घर बनाकर रह सकती हैं.
  • इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को वह धन्यवाद दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें :-

महिलाओं के लिए अलग से एक विशेष न्यायिक आयोग का हो गठन: पीएल पुनिया

Intro: बाराबंकी, 05 अगस्त । गृह मंत्री द्वारा धारा 370 खत्म करने के लिए राज्यसभा में आज जैसे ही प्रस्ताव पेश किया गया ,पूरे देश में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. वहीं बाराबंकी में मुस्लिम महिलाओं ने नगर पालिका परिसर पहुंचकर पटाखे जलाएं और तिरंगा लहराकर खुशियां मनाई . उन्होंने कहा कि अब वह जम्मू-कश्मीर में जाकर रह सकेंगी, जैसे यूपी के बाराबंकी में रहती है. इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी को बधाई और धन्यवाद देती है.


Body:भारत की आजादी के बाद से ही जम्मू कश्मीर की समस्या बनी हुई है , और इसी बात को लेकर संविधान निर्माताओं ने जम्मू-कश्मीर के लिए संविधान में विशेष धारा और विशेष राज्य का दर्जा दिए हुए थे. भारत के संविधान में धारा 370 और 35A में विशेष प्रावधान किए गए थे. संविधान में यह प्रावधान लाए जाने के समय से ही इसका विरोध हो गया था. लगभग 70 सालों से इसे हटाने की मांग होती रही है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने "एक राष्ट्र में दो विधान, नहीं चलेगा नहीं चलेगा" का नारा भी दिया था. वर्तमान में सत्तारूढ़ दल भाजपा के मनुष्यों में लंबे समय से अनुच्छेद 370 को हटाने की बात कही जाती रही है. आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा जैसे ही धारा 370 और 35a को समाप्त करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया समर्थन और हंगामा दोनों शुरू हो गया.
जैसे ही यह खबर देशभर में राज्यसभा टेलीविजन के माध्यम से पहुंची और लोगों को पता चला कि, अब वह जम्मू कश्मीर में भी अपना घर बना सकेंगे ,और अन्य राज्यों की तरह वहां भी रह सकेंगे तो खुशी की लहर दौड़ गई.
मुस्लिम महिलाओं ने तिरंगा झंडा लेकर पटाखे जलाएं और भारत माता की जय के नारे भी लगाए. मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि अब यूपी के बाराबंकी की तरह वह कश्मीर में भी अपना घर बनाकर रह सकती हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी को धन्यवाद दे रही हैं.


Conclusion: कुल मिलाकर वर्तमान में भाजपा की सरकार अपने मेनिफेस्टो को लेकर जिस प्रकार से आगे बढ़ रही है ,और कश्मीर समस्या को हल करने की दिशा में पहल कर रही है. इसे जनता का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है. कतिपय पैदल जो कश्मीर केंद्रित राजनीति करते आ रहे हैं उन्हें यह नागवार गुजर रहा है .
अब यह आने वाले समय में पता चलेगा कि वर्तमान सरकार के द्वारा धारा 370 और 35a को खत्म करने का उनका यह फैसला जम्मू कश्मीर के लिए कितना बेहतर साबित होगा. क्या इस फैसले से जम्मू कश्मीर में फैले आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने में सफलता मिलेगी.
फिलहाल तो भारत की जनता धारा 370 समाप्त होने पर खुश दिखाई दे रही है.

bite -

1-तबस्सुम, बाराबंकी.

2- हिना, बाराबंकी.

3- देवेंद्र प्रताप , सभासद बाराबंकी.




रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.