ETV Bharat / state

बाराबंकी: बेरोजगारों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं 'रोजगार मेले', 5 सालों में 10 हजार लोगों के खिले चेहरे

बाराबंकी में रोजगार मेले हुनरमंद हाथों को काम देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. गौरतलब है कि ये रोजगार मेले बेरोजगारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. जिले में पिछले 5 वर्षों में इन मेलों ने तकरीबन 10 हजार से ज्यादा बेरोजगारों के चेहरों पर खुशियां बिखेरी हैं.

बाराबंकी.
बाराबंकी.
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 2:24 PM IST

बाराबंकी: हुनरमंद हाथों को काम देने के मामले में रोजगार मेले (Rojgar Mela) महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. ये रोजगार मेले बेरोजगारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. समय-समय पर लगने वाले इन रोजगार मेलों का इंतजार बेरोजगार बड़ी ही शिद्दत से करते हैं. पिछले 5 वर्षों में इन मेलों ने जिले के तकरीबन 10 हजार से ज्यादा बेरोजगारों के चेहरों पर खुशियां बिखेरी हैं.

जानकारी देते जिला सेवा योजन अधिकारी चंद्रचूड़ दुबे.

वैसे तो सेवायोजन कार्यालयों (Employment Offices) के गठन का मकसद ही था कि नियोजकों (Employer) द्वारा अधिसूचित रिक्तियों (Vacancies) के सापेक्ष कार्यालय में पंजीकृत (Registered) बेरोजगारों को सूचित कर उनको रोजगार के अवसर दिलाना, लेकिन बीते कुछ वर्षों से रोजगार मेलों ने इसकी उपयोगिता (Importance) और बढ़ा दी है. टेक्निकल(Technical) और नॉन टेक्निकल (Non- Technical) दोनों तरह के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में ये रोजगार मेले अपनी खास भूमिका अदा कर रहे हैं.

बीते 5 वर्षों में सेवायोजन विभाग, कौशल विकास मिशन और राजकीय आईटीआई ने रोजगार मेलों के जरिये हजारों बेरोजगारों को काम उपलब्ध कराया है. हर माह आयोजित होने वाले इन मेलों का बेरोजगार बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. शासन की मंशा है कि हर घर के कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार जरूर मिले.

इन रोजगार मेलों की सफलता को देखते हुए सरकार ने इसको और प्रभावी बनाने के लिए एक नया मेकेनिज्म तैयार किया है. इसके लिए एक टीसीपी सेल (TCP Cell) यानी Training Counciling and Placement Cell का गठन किया गया है. इस सेल से जुड़ी सेवायोजन, कौशल विकास, आईटीआई, उद्योग विभाग और श्रम विभाग जैसी एजेंसियां एक मिशन की तरह रोजगार मेलों के जरिये बेरोजगारी दूर करेंगी.

जिले में बेरोजगार
जिले में कुल 25,623 बेरोजगार पंजीकृत हैं. इनमें 20,956 पुरुष और 4,667 महिलाएं हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक जिले में शिक्षा के अनुसार पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या इस प्रकार हैं.

शिक्षा पुरुष महिला
हाईस्कूल से कम45894
हाईस्कूल 4211039
इंटरमीडिएट 9937662
स्नातक 33251749
स्नातकोत्तर 1111 589
प्राविधिक पुरुषमहिला
आईटीआई 417 123
डिप्लोमाधारी 1093 135
बीटेक मैकेनिक164 12
मेडिकल स्नातक 00 00
बीटीसी 21 01
बीएड एलटी 213 263
एमएड 0000

बेरोजगारों का पंजीकरण

वर्ष संख्या
2017-18 5447
2018-19 3299
2019-202504
2020-21 2951
2021-22 2642

रोजगार मेले के माध्यम से मिला रोजगार

वर्ष चयन
2017-18 764
2018-19 2435
2019-20 2099
2020-212608
2021-22 1277


इसे भी पढे़ं- यूपी में आज 124 कम्पनियां देंगी 27133 पोस्ट पर प्लेसमेंट, यह दस्तावेज लाने हैं ज़रूरी

बाराबंकी: हुनरमंद हाथों को काम देने के मामले में रोजगार मेले (Rojgar Mela) महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. ये रोजगार मेले बेरोजगारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. समय-समय पर लगने वाले इन रोजगार मेलों का इंतजार बेरोजगार बड़ी ही शिद्दत से करते हैं. पिछले 5 वर्षों में इन मेलों ने जिले के तकरीबन 10 हजार से ज्यादा बेरोजगारों के चेहरों पर खुशियां बिखेरी हैं.

जानकारी देते जिला सेवा योजन अधिकारी चंद्रचूड़ दुबे.

वैसे तो सेवायोजन कार्यालयों (Employment Offices) के गठन का मकसद ही था कि नियोजकों (Employer) द्वारा अधिसूचित रिक्तियों (Vacancies) के सापेक्ष कार्यालय में पंजीकृत (Registered) बेरोजगारों को सूचित कर उनको रोजगार के अवसर दिलाना, लेकिन बीते कुछ वर्षों से रोजगार मेलों ने इसकी उपयोगिता (Importance) और बढ़ा दी है. टेक्निकल(Technical) और नॉन टेक्निकल (Non- Technical) दोनों तरह के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में ये रोजगार मेले अपनी खास भूमिका अदा कर रहे हैं.

बीते 5 वर्षों में सेवायोजन विभाग, कौशल विकास मिशन और राजकीय आईटीआई ने रोजगार मेलों के जरिये हजारों बेरोजगारों को काम उपलब्ध कराया है. हर माह आयोजित होने वाले इन मेलों का बेरोजगार बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. शासन की मंशा है कि हर घर के कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार जरूर मिले.

इन रोजगार मेलों की सफलता को देखते हुए सरकार ने इसको और प्रभावी बनाने के लिए एक नया मेकेनिज्म तैयार किया है. इसके लिए एक टीसीपी सेल (TCP Cell) यानी Training Counciling and Placement Cell का गठन किया गया है. इस सेल से जुड़ी सेवायोजन, कौशल विकास, आईटीआई, उद्योग विभाग और श्रम विभाग जैसी एजेंसियां एक मिशन की तरह रोजगार मेलों के जरिये बेरोजगारी दूर करेंगी.

जिले में बेरोजगार
जिले में कुल 25,623 बेरोजगार पंजीकृत हैं. इनमें 20,956 पुरुष और 4,667 महिलाएं हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक जिले में शिक्षा के अनुसार पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या इस प्रकार हैं.

शिक्षा पुरुष महिला
हाईस्कूल से कम45894
हाईस्कूल 4211039
इंटरमीडिएट 9937662
स्नातक 33251749
स्नातकोत्तर 1111 589
प्राविधिक पुरुषमहिला
आईटीआई 417 123
डिप्लोमाधारी 1093 135
बीटेक मैकेनिक164 12
मेडिकल स्नातक 00 00
बीटीसी 21 01
बीएड एलटी 213 263
एमएड 0000

बेरोजगारों का पंजीकरण

वर्ष संख्या
2017-18 5447
2018-19 3299
2019-202504
2020-21 2951
2021-22 2642

रोजगार मेले के माध्यम से मिला रोजगार

वर्ष चयन
2017-18 764
2018-19 2435
2019-20 2099
2020-212608
2021-22 1277


इसे भी पढे़ं- यूपी में आज 124 कम्पनियां देंगी 27133 पोस्ट पर प्लेसमेंट, यह दस्तावेज लाने हैं ज़रूरी

Last Updated : Jul 9, 2022, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.