बाराबंकी : गौवंशों की खराब हालत से उत्तर प्रदेश की दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर काफी खफा हैं. उन्होंने अफसरों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. कहा कि सीएम योगी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन अफसर लापरवाह बने हुए हैं. उनका एक वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह अधिकारियों को बद्दुआ देती नजर आ रहीं हैं. कह रही हैं कि अगले जन्म में ये भी किन्नर बन जाएं.
लखनऊ जाते समय रुकवाई कार : दरअसल, गुरुवार रात लखनऊ जाते समय सोनम चिश्ती किन्नर जब लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हैदरगढ़ के बारा टोल प्लाजा पर पहुंचीं तो उन्होंने वहां सड़क पर बैठे और टहल रहे दर्जनों गौवंशों को देखा. यह देखकर वह द्रवित हो उठीं. उन्होंने गाड़ी रुकवाई. इसके बाद कार से उतर गईं. फिर सड़क पर बैठ गईं. उन्होंने इसका वीडियो बनवाया. इस वीडियो को सोनम किन्नर ने अपने फेसबुक पर शेयर कर दिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हाईवे पर दर्जनों गाय और बछड़े हैं. कुछ बैठे हैं तो कुछ खड़े हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ जी कितना अच्छे काम कर रहे हैं लेकिन भ्रष्ट अधिकारी इन गौवंशों की रक्षा बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : भाजपा के नेता सबसे ज्यादा भूमाफिया और गुंडेः अखिलेश यादव
चारे के नाम पर पैसा खा रहे अधिकारी : राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने हाथ जोड़कर सरकार से मांग की कि इन गौवंशों की रक्षा की जाए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्ट अधिकारी इन गौवंशों के चारे के नाम पर आने वाले पैसे खा जा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को बद्दुआ भी दी. कहा कि ऐसे अधिकारियों को किन्नर का जन्म मिलेगा.
यह भी पढ़ें : घूमने के लिए दो भाइयों ने रची अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस की जांच में खुल गई पोल