ETV Bharat / state

बाराबंकी: पिता के अपहरण के आरोप में पड़ोसियों को भिजवाया जेल, फिर हुआ ऐसा... - दौलतपुर कोतवाली

शुक्रवार को थाना कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई. मामले में नाटकीय मोड़ तब आया जब अपहृत शख्स खुद ही थाने पहुंच गया.

फर्जी अपहरण के आरोप में तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : May 10, 2019, 2:47 PM IST

बाराबंकी: जनपद के कोतवाली इलाके में एक युवक ने पड़ोसियों के खिलाफ अपने पिता को अगवा करने की रिपोर्ट लिखा दी. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर उनसे पूछताछ शुरु कर दी. वहींं इन सबके बीच युवक का पिता स्वंय थाने पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया.

पिता के अपहरण के आरोप में पड़ोसियों को भिजवाया जेल

क्या है पूरा मामला

  • कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर की है घटना
  • पुंजापरा आश्रम में रहने वाले कबीरपंथी साधू प्रेमचंद्र वर्मा और उनके बेटे अवधेश के बीच जमीन को लेकर चल रहा था विवाद.
  • प्रेमचंद्र ने 11 वीघा जमीन कर दी बेटे के नाम, अवधेश शेष जमीन भी अपने नाम कराने की कर रहा था मांग.
  • इंकार करने पर वह पिता को मारने -पीटने लगा.
  • पड़ोसियों ने पिता को उसके चंगुल से छुड़ाया.
  • यह बात अवधेश को बुरी तरह खटक गई.
  • उसने अपने पिता के अपहरण का आरोप लगाकर पड़ोसियों के खिलाफ थाने में दर्ज करा दी रिपोर्ट.
  • पुलिस ने पड़ोसी रविंद्र,उसके भाई और पिता को किया गिरफ्तार.

  • प्रेमचंद्र ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सारा मामला साफ कर दिया.
  • इसके बाद पुलिस ने समझौता कराकर मामला रफा दफा कर दिया
  • जब इस मामले में थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने चुनाव में व्यस्तता का हवाला देकर बात को टाल दिया.

मुझे रविंद्र और उसके परिजनों के गिरफ्तार होने की सूचना मिली थी. मैंने जाकर पुलिस को सारा मामला समझाया और उन्हें छुड़ाया. उनका कोई कसूर नहीं है. अवधेश ने मुझे बचाने की रंजिश मानकर उनके खिलाफ यह साजिश रची है.
- प्रेमचंद्र, आरोपी का पिता

बाराबंकी: जनपद के कोतवाली इलाके में एक युवक ने पड़ोसियों के खिलाफ अपने पिता को अगवा करने की रिपोर्ट लिखा दी. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर उनसे पूछताछ शुरु कर दी. वहींं इन सबके बीच युवक का पिता स्वंय थाने पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया.

पिता के अपहरण के आरोप में पड़ोसियों को भिजवाया जेल

क्या है पूरा मामला

  • कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर की है घटना
  • पुंजापरा आश्रम में रहने वाले कबीरपंथी साधू प्रेमचंद्र वर्मा और उनके बेटे अवधेश के बीच जमीन को लेकर चल रहा था विवाद.
  • प्रेमचंद्र ने 11 वीघा जमीन कर दी बेटे के नाम, अवधेश शेष जमीन भी अपने नाम कराने की कर रहा था मांग.
  • इंकार करने पर वह पिता को मारने -पीटने लगा.
  • पड़ोसियों ने पिता को उसके चंगुल से छुड़ाया.
  • यह बात अवधेश को बुरी तरह खटक गई.
  • उसने अपने पिता के अपहरण का आरोप लगाकर पड़ोसियों के खिलाफ थाने में दर्ज करा दी रिपोर्ट.
  • पुलिस ने पड़ोसी रविंद्र,उसके भाई और पिता को किया गिरफ्तार.

  • प्रेमचंद्र ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सारा मामला साफ कर दिया.
  • इसके बाद पुलिस ने समझौता कराकर मामला रफा दफा कर दिया
  • जब इस मामले में थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने चुनाव में व्यस्तता का हवाला देकर बात को टाल दिया.

मुझे रविंद्र और उसके परिजनों के गिरफ्तार होने की सूचना मिली थी. मैंने जाकर पुलिस को सारा मामला समझाया और उन्हें छुड़ाया. उनका कोई कसूर नहीं है. अवधेश ने मुझे बचाने की रंजिश मानकर उनके खिलाफ यह साजिश रची है.
- प्रेमचंद्र, आरोपी का पिता

Intro:जमीन के लालच में पिता से हाथापाई कर रहे पुत्र के चंगुल से पिता को छुड़ाकर पड़ोसियों ने 20 बार आओ करा दिया पुत्र को या बात इतनी बुरी लगी कि उसने कोतवाली में फर्जी प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाए पड़ोसी ने उसके पिता को गायब कर दिया है गुरुवार सुबह बाइक से पहुंचे सिपाही बिना कुछ बताए दो सगे भाइयों को मारपीट कर उठा लाए थाने कोतवाली में पूछताछ के नाम पर सिपाही अमर सिंह ने पिटाई भी की लेकिन इस बीच पिता ने कोतवाली पहुंचकर मामला साफ कर दिया उसने बताया कि आरोपी बेकसूर है उसे किसी ने गायब नहीं किया था कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर मजरे मझगवां निवासी प्रेमचंद वर्मा पर 38 वर्षों से कबीरपंथी साधु के रूप में मसौली इलाके के पुंजापुरा आश्रम में रहते हैं उन्होंने गांव में अपनी धुन में 11 बीघा जमीन पुत्र अवधेश को बैनामा कर दी थी लेकिन अवधेश पिता के पास बची 7 बीघा जमीन भी बैनामा कर देने की मांग कर रहा है प्रेमचंद्र का कहना है कि अवधेश उनकी कोई देखभाल नहीं करता ना उन्हें खर्चा देता है पिता की बची जमीन पर उसी ने कब्जा कर रखा है जमीन उसके नाम ना करने पर आए दिन पिता को जान से मारने की धमकी देता है और अभद्रता पूर्ण व्यवहार करता है जिसकी सूचना पिता ने अपने पुत्र के खिलाफ एक तहरीर कुछ दिन पूर्व थाना कोतवाली फतेहपुर में दिया था लेकिन उस तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी


Body:25 मार्च को प्रेमचंद्र गांव गए तो उनसे मारपीट करते हुए अवधेश ने बची भूमि का बैनामा ना करने पर मार डालने की धमकी दी पड़ोस के सुशील कुमार ने 20 बार आओ कर प्रेमचंद्र को बचा लिया था इसी के बाद 27 मार्च को प्रेमचंद्र ने पुत्र अवधेश से जान माल का खतरा बताते हुए डीएम को प्रार्थना पत्र भेजा था गुरुवार को सुबह कोतवाली से दौलतपुर गांव पहुंचे तीन सिपाही सुशील कुमार व उसके भाई रविंद्र कुमार को उठा लाए सुशील के घर वालों का कहना है अवधेश के इशारे पर कोतवाली में अमर सिंह नाम के सिपाही ने सुशील को पट्टे से पिटाई की लेकिन इसी बीच प्रेमचंद्र को मामले का पता चला तो आश्रम सेवा कोतवाली पहुंच गए उन्होंने सुशील को बेकसूर बताते हुए कहा कि पुत्र अवधेश ने सुशील से जलन रखने के कारण उसे गायब कर देने का फर्जी प्रार्थना पत्र दिया है ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे सुशील कुमार के परिजनों ने बताया कि सिपाहियों से मिलीभगत होने के कारण अवधेश के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के बजाय पुलिस ने धमकाकर सुशील कुमार व रविंद्र कुमार के सुनैना में पर हस्ताक्षर कर कर मामला रफा-दफा कर दिया


Conclusion:पुलिस को फर्जी सूचना के तहत जब मैंने सीओ साहब से बात किया तो उन्होंने यह कहकर बात को टाल दिया कि मैं इलेक्शन की ड्यूटी पर हूं बाइट देने में असमर्थ हूं पुलिस कांस्टेबल द्वारा किए गए अभद्रता व मारपीट की जानकारी मिली है जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी या बात दूरभाष से कहीं गई है गणेश शंकर मिश्रा ईटीवी भारत की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.