बाराबंकी: प्राचीन ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव धाम में हर साल की भांति सोमवार को महाशिवरात्रि मेले शुभारंभ हुआ. शिवरात्रि के पहले सोमवार पर कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है. सोमवार को कांवड़ियों का पहला जत्था लोधेश्वर महादेव धाम पहुंचा. भोलेनाथ के दरबार में कांवड़ियों ने जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की.
लोधेश्वर महादेव धाम एक प्राचीन ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है. लोधेश्वर महादेव धाम में फाल्गुनी शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. यहां फाल्गुन के महीने में विशाल मेला लगता है. महाशिवरात्रि के दिन इसका विशेष महत्व होता है. इस मंदिर में मध्यप्रदेश, झांसी, इटावा, एटा, बांदा, जालौन दूर-दूर से भक्त आते हैं. यहां लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. मेले को कई जोनों में बांटकर ड्रोन के माध्यम से इसकी निगरानी की जाती है.