ETV Bharat / state

ये यूपी है भइया! यहां नहरों में बहती है शराब, वीडियो जरा ध्यान से देखें

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक नहर में शराब की बोतलें भारी मात्रा में तैरती हुई पाई गईं. शराब देखते ही ग्रामीणों में शराब लुटने की होड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शराब कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है.

दारावपुर नहर में पाई गईं शराब की बोतलें.
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:48 PM IST

बाराबंकी: थाना सतरिख इलाके के भानमऊ गांव से होकर गुजरने वाली दारावपुर नहर में शुक्रवार सुबह एक अजीब नजारा देखने को मिला. नहर के पानी में शराब की बोतलें भारी मात्रा में तैरती हुए पाई गईं. शराब बहती देख कर स्थानीय ग्रामीणों में इसे लूटने को लेकर होड़ मच गई. सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस ने बहती शराब को कब्जे में लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

दारावपुर नहर में पाई गईं शराब की बोतलें.

शराब की बोतलें देख ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. जो ग्रामीण जितनी बोतलें पा सका वो उसे अपने घर ले गया. ऐसा लग रहा था कि इन ग्रामीणों को सोना-चांदी मिल गया हो. इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि थाना सतरिख और थाना कोठी क्षेत्र में बहने वाली एक नहर से शराब की छोटी-बड़ी बोतल बहने की सूचना प्राप्त हुई थी. ग्रामीण को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है कि वह इस शराब का सेवन न करें.

जहरीली हो सकती है शराब
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि यह शराब जहरीली भी हो सकती है. पुलिस लोगों को सूचित कर रही है कि शराब की बोतलों को पुलिस के हवाले कर दें, जिससे कोई विपदा न आ सके. शराब को लेकर पुलिस की घर-घर सघन तलाशी अभियान जारी है. शराब कहां से बह कर आई और किसने यह शराब नहर में डाला, यह जांच का विषय है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी.

बाराबंकी: थाना सतरिख इलाके के भानमऊ गांव से होकर गुजरने वाली दारावपुर नहर में शुक्रवार सुबह एक अजीब नजारा देखने को मिला. नहर के पानी में शराब की बोतलें भारी मात्रा में तैरती हुए पाई गईं. शराब बहती देख कर स्थानीय ग्रामीणों में इसे लूटने को लेकर होड़ मच गई. सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस ने बहती शराब को कब्जे में लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

दारावपुर नहर में पाई गईं शराब की बोतलें.

शराब की बोतलें देख ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. जो ग्रामीण जितनी बोतलें पा सका वो उसे अपने घर ले गया. ऐसा लग रहा था कि इन ग्रामीणों को सोना-चांदी मिल गया हो. इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि थाना सतरिख और थाना कोठी क्षेत्र में बहने वाली एक नहर से शराब की छोटी-बड़ी बोतल बहने की सूचना प्राप्त हुई थी. ग्रामीण को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है कि वह इस शराब का सेवन न करें.

जहरीली हो सकती है शराब
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि यह शराब जहरीली भी हो सकती है. पुलिस लोगों को सूचित कर रही है कि शराब की बोतलों को पुलिस के हवाले कर दें, जिससे कोई विपदा न आ सके. शराब को लेकर पुलिस की घर-घर सघन तलाशी अभियान जारी है. शराब कहां से बह कर आई और किसने यह शराब नहर में डाला, यह जांच का विषय है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी.

Intro: बाराबंकी, 27 सितंबर। नहर में पानी के साथ बहती दिखी शराब . जिले में नहीं रुक रही है शराब की तस्करी .कहा जाता है कि, पुरातनकाल में भारत के अन्दर दूध दही की नदियाँ बहती थी. वह समय तो किसी ने नही देखा मगर आज बाराबंकी में जो हुआ वह नज़र स्तब्ध कर देने वाला था . यहाँ की एक नहर में पानी के साथ दूध दही तो नही मगर शराब बहती जरूर दिखयी दी . शराब बहती देख कर स्थानीय ग्रामीणों में इसे लूटने को लेकर होड़ मच गई . शराब को लेकर मची अफरा - तफरी को लेकर प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गयी मगर काफी देर हो जाने के बावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नही पहुँचा.
Body:बाराबंकी जनपद के थाना सतरिख इलाके के भानमऊ गाँव से होकर गुजरने वाली दारावपुर नहर में आज सुबह अजीब नज़ारा देखने को मिला . यहाँ के ग्रामीणों ने देखा कि नहर में शराब की भरी हुई बोतलें पानी के साथ बह रही हैं . शराब की बोतलें बहती देख कर ग्रामीणों में इसी लूटने की होड़ मच गई . यह नहर जिस - जिस गाँव से होकर गुजरी जैसे नानमऊ , हरख , बन्दगीपुर , भगवानपुर कटरा , गाल्हामऊ , पाण्डेयपुरवा खालेकपुरवा तथा कोठी थाना क्षेत्र के लालपुर जैसे दर्जनों गाँव का भी यही हाल रहा . सभी जगह शराब को लेकर मारामारी दिखाई दी . सूचना पर देर से पहुँची पुलिस ने बहती शराब को अपने कब्जे में लेने के प्रयास शुरू कर दिए है .
इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि ,थाना सतरिख और थाना कोठी क्षेत्र में बहने वाली एक नहर से शराब की छोटी - बड़ी बोतल बहने की सूचना प्राप्त हुई थी . जिन गांवो में शराब को लेकर ग्रामीण गए है उनसे बात की जा रही है , और लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि, वह इस शराब का सेवन न करें क्योंकि यह जहरीली शराब भी हो सकती है . शराब की बोतलों को पुलिस के हवाले कर दें जिससे कोई विपदा न आ सके . इसको लेकर पुलिस का घर - घर सघन तलाशी अभियान जारी है . शराब कहाँ से बह कर आई किसने इसे नहर में डाला यह जाँच का विषय है . इसकी जाँच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी .


Conclusion:फिलहाल पुलिस का जो भी कहना हो लेकिन यह शराब तस्करी का एक नया तरीका भी हो सकता है कि , नहर के पानी में बोतलों को डालकर ,नहर के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही हो. जिस प्रकार से पिछले दिनों जिले में जहरीली शराब पीने के कारण 26 लोगों की मौत हुई थी ,अगर प्रशासन सतर्क ना हुआ तो दुर्घटना की भारी संभावना हो सकती है.




बाईट - अशोक कुमार शर्मा ( अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी )


रिपोर्ट आलोक कुमार शुक्ला रिपोर्टर बाराबंकी 96284 76907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.