बाराबंकी: थाना सतरिख इलाके के भानमऊ गांव से होकर गुजरने वाली दारावपुर नहर में शुक्रवार सुबह एक अजीब नजारा देखने को मिला. नहर के पानी में शराब की बोतलें भारी मात्रा में तैरती हुए पाई गईं. शराब बहती देख कर स्थानीय ग्रामीणों में इसे लूटने को लेकर होड़ मच गई. सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस ने बहती शराब को कब्जे में लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
शराब की बोतलें देख ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. जो ग्रामीण जितनी बोतलें पा सका वो उसे अपने घर ले गया. ऐसा लग रहा था कि इन ग्रामीणों को सोना-चांदी मिल गया हो. इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि थाना सतरिख और थाना कोठी क्षेत्र में बहने वाली एक नहर से शराब की छोटी-बड़ी बोतल बहने की सूचना प्राप्त हुई थी. ग्रामीण को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है कि वह इस शराब का सेवन न करें.
जहरीली हो सकती है शराब
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि यह शराब जहरीली भी हो सकती है. पुलिस लोगों को सूचित कर रही है कि शराब की बोतलों को पुलिस के हवाले कर दें, जिससे कोई विपदा न आ सके. शराब को लेकर पुलिस की घर-घर सघन तलाशी अभियान जारी है. शराब कहां से बह कर आई और किसने यह शराब नहर में डाला, यह जांच का विषय है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी.