बाराबंकी : जिले में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों के प्रति सरकार की पूरी संवेदना है. जल्द ही सरकार दोषियों पर कठोर कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि रामलला का मंदिर जरूर बनेगा. रामलला की जमीन पर कोई बाबर के नाम की मस्जिद नहीं बनेगी ये गारंटी है.
सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने आज बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा में पीडब्ल्यूडी से बनने वाली करीब दो दर्जन परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान मीडिया द्वारा जहरीली शराब से हुई मौतों पर कार्यवाई को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मरने वालों के प्रति सरकार की पूरी संवेदना हैं.
उन्होंने कहा कि जहरीली शराब बेचने वालों और दोषियों पर सरकार कार्रवाई करेगी. यूपी में इस प्रकार की चीजें बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएंगी. राममंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि रामलला का मंदिर बनेगा, जरूर बनेगा. रामलला की जन्मभूमि पर कोई बाबर के नाम पर मस्जिद नहीं बनेगी ये गारंटी है.