ETV Bharat / state

खाने में वेज की जगह परोस दिया नॉनवेज, विरोध करने पर रेस्टोरेंट में ग्राहकों की पिटाई - कालिका हवेली रेस्टोरेंट पर मारपीट

बाराबंकी में एक रेस्टोरेंट के मैनेजर और उसके साथियों पर अपने ग्राहक के साथ मारपीट और उन्हें जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि दो लड़के शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया था. आरोप है कि उनके खाने में मांसाहारी खाना भी परोस दिया गया था.

रेस्टोरेंट मैनेजर ने ग्राहकों को जमकर पीटा
रेस्टोरेंट मैनेजर ने ग्राहकों को जमकर पीटा
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 10:20 AM IST

बाराबंकी: नगर कोतवाली के लखनऊ अयोध्या हाईवे पर एक रेस्टोरेंट (Lucknow Ayodhya Highway Restaurant) के मैनेजर और उसके साथियों पर अपने ग्राहक के साथ मारपीट और उन पर फायरिंग करने का आरोप है. इस मारपीट में दोनों ग्राहक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से एक का बर्थडे था. वह अपने नाना-नानी के घर जा रहा था. तभी यह घटना हो गई. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

मारपीट के बारे में जानकारी देते एएसपी पूणेंदु सिंह

परिजन के मुताबिक, लखनऊ जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी निवासी संतोष मिश्रा के बेटे इशांत मिश्रा का बुधवार को जन्मदिन था. इशांत मिश्रा अपने चचेरे भाई शौर्य मिश्रा के साथ नाना-नानी का आशीर्वाद लेने बाराबंकी आया था. ननिहाल से घर लौटने में इन्हें देरी हो गई. वापसी में ये लड़के खाना खाने के लिए रात करीब एक बजे नगर कोतवाली के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफेदाबाद के करीब स्थित कालिका हवेली रेस्टोरेंट (Kalika Haveli Restaurant) पर खाने खाने के लिए रुके. दोनों लड़कों ने शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया.

आरोप है कि खाने में मांसाहारी खाना भी परोस दिया गया था, जिसको लेकर इन लड़कों ने आपत्ति जताई. विरोध जताने पर मैनेजर समेत 20-25 लोग मौके आए और दोनों लड़कों के साथ अभद्रता करते हुए सरिया और लाठी डंडों से बुरी तरह पीटने लगे. इस दौरान मैनेजर द्वारा इशांत मिश्रा पर फायरिंग कर दी. लेकिन गोली उसे नहीं लगी. वहीं, सरिया के हमले से दोनों लड़कों के सिर फट गए. मैनेजर और उसके गुर्गों ने लड़कों का मोबाइल भी छीन लिया.

साथ ही इशांत शर्मा की सोने की चेन, अंगूठी और जेब मे रखे करीब 3 हजार रुपये भी इन लोगों ने छीन लिए. घायल लड़कों ने किसी तरह 112 डायल करके पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़कों को जिला अस्पताल पहुंचाया. मामले की जानकारी पर पिता संतोष मिश्रा ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पिता की तहरीर पर मैनेजर कालिका हवेली, प्रवीन सिंह, दीपक यादव और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

इस संबंध में एडिशनल एसपी पूणेंदु सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी की सड़कों पर निकले यमराज, सिखाया यातायात का पाठ

बाराबंकी: नगर कोतवाली के लखनऊ अयोध्या हाईवे पर एक रेस्टोरेंट (Lucknow Ayodhya Highway Restaurant) के मैनेजर और उसके साथियों पर अपने ग्राहक के साथ मारपीट और उन पर फायरिंग करने का आरोप है. इस मारपीट में दोनों ग्राहक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से एक का बर्थडे था. वह अपने नाना-नानी के घर जा रहा था. तभी यह घटना हो गई. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

मारपीट के बारे में जानकारी देते एएसपी पूणेंदु सिंह

परिजन के मुताबिक, लखनऊ जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी निवासी संतोष मिश्रा के बेटे इशांत मिश्रा का बुधवार को जन्मदिन था. इशांत मिश्रा अपने चचेरे भाई शौर्य मिश्रा के साथ नाना-नानी का आशीर्वाद लेने बाराबंकी आया था. ननिहाल से घर लौटने में इन्हें देरी हो गई. वापसी में ये लड़के खाना खाने के लिए रात करीब एक बजे नगर कोतवाली के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफेदाबाद के करीब स्थित कालिका हवेली रेस्टोरेंट (Kalika Haveli Restaurant) पर खाने खाने के लिए रुके. दोनों लड़कों ने शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया.

आरोप है कि खाने में मांसाहारी खाना भी परोस दिया गया था, जिसको लेकर इन लड़कों ने आपत्ति जताई. विरोध जताने पर मैनेजर समेत 20-25 लोग मौके आए और दोनों लड़कों के साथ अभद्रता करते हुए सरिया और लाठी डंडों से बुरी तरह पीटने लगे. इस दौरान मैनेजर द्वारा इशांत मिश्रा पर फायरिंग कर दी. लेकिन गोली उसे नहीं लगी. वहीं, सरिया के हमले से दोनों लड़कों के सिर फट गए. मैनेजर और उसके गुर्गों ने लड़कों का मोबाइल भी छीन लिया.

साथ ही इशांत शर्मा की सोने की चेन, अंगूठी और जेब मे रखे करीब 3 हजार रुपये भी इन लोगों ने छीन लिए. घायल लड़कों ने किसी तरह 112 डायल करके पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़कों को जिला अस्पताल पहुंचाया. मामले की जानकारी पर पिता संतोष मिश्रा ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पिता की तहरीर पर मैनेजर कालिका हवेली, प्रवीन सिंह, दीपक यादव और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

इस संबंध में एडिशनल एसपी पूणेंदु सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी की सड़कों पर निकले यमराज, सिखाया यातायात का पाठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.