ETV Bharat / state

बाराबंकी में बुलडोजर ने सरकारी जमीन से ढहाया गैंगस्टर का अवैध कब्जा

बाराबंकी में सरकारी जमीन से बुलडोजर ने अवैध कब्जा ढहा दिया.

Etv bharat
बाराबंकी में बुलडोजर ने सरकारी जमीन से ढहाया गैंगस्टर का अवैध कब्जा
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 9:46 PM IST

बाराबंकी: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा (illegal occupation of government land) करके भवन निर्माण करा लेने वाले शातिर गैंग के एक सदस्य पर बाराबंकी जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. प्रशासन ने सोमवार को इसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही करते हुए उसके अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया.

बता दें कि मो. रईस आलम पुत्र स्व. नूर मोहम्मद निवासी पल्हरी समेत 11 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है. इनका एक संगठित गिरोह है. गिरोह के सदस्य बहुत ही शातिर हैं. इन अभियुक्तों द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर षडयंत्र करके मिथ्या और कूटरचित दस्तावेज बनाकर लोगों की भूमि किसी अन्य व्यक्ति की फोटो व पहचान पत्र लगाकर बैनामा कर बेच दी जाती है. इस संबंध में थाना सफदरगंज व कोतवाली नगर में कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों ने जालसाजी कर कई संपत्तियां हथियाई हैं. इन सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बाराबंकी में बुलडोजर ने सरकारी जमीन से ढहाया गैंगस्टर का अवैध कब्जा.

गैंग के सदस्य अभियुक्त अमरजीत वर्मा पुत्र रामदुलारे वर्मा निवासी इन्धौलिया थाना जैदपुर के विरुद्ध धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के लिए संपत्ति चिह्नित की गई. पता चला कि जैदपुर में स्थित सरकारी जमीन पर आरोपी ने अवैध कब्जा कर लिया है. इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज है. कोर्ट से 2007 में 26 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना अदा नहीं किया गया. इसी के चलते सोमवार को भारी पुलिस बल ने बुलडोजर से अवैध कब्जे को ढहा दिया. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्यों की अवैध तरीकों से अर्जित की गयी चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी जुटाकर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 12 साल बाद 80 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी, सपा नेता आजम खान पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

बाराबंकी: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा (illegal occupation of government land) करके भवन निर्माण करा लेने वाले शातिर गैंग के एक सदस्य पर बाराबंकी जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. प्रशासन ने सोमवार को इसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही करते हुए उसके अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया.

बता दें कि मो. रईस आलम पुत्र स्व. नूर मोहम्मद निवासी पल्हरी समेत 11 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है. इनका एक संगठित गिरोह है. गिरोह के सदस्य बहुत ही शातिर हैं. इन अभियुक्तों द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर षडयंत्र करके मिथ्या और कूटरचित दस्तावेज बनाकर लोगों की भूमि किसी अन्य व्यक्ति की फोटो व पहचान पत्र लगाकर बैनामा कर बेच दी जाती है. इस संबंध में थाना सफदरगंज व कोतवाली नगर में कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों ने जालसाजी कर कई संपत्तियां हथियाई हैं. इन सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बाराबंकी में बुलडोजर ने सरकारी जमीन से ढहाया गैंगस्टर का अवैध कब्जा.

गैंग के सदस्य अभियुक्त अमरजीत वर्मा पुत्र रामदुलारे वर्मा निवासी इन्धौलिया थाना जैदपुर के विरुद्ध धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के लिए संपत्ति चिह्नित की गई. पता चला कि जैदपुर में स्थित सरकारी जमीन पर आरोपी ने अवैध कब्जा कर लिया है. इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज है. कोर्ट से 2007 में 26 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना अदा नहीं किया गया. इसी के चलते सोमवार को भारी पुलिस बल ने बुलडोजर से अवैध कब्जे को ढहा दिया. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्यों की अवैध तरीकों से अर्जित की गयी चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी जुटाकर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 12 साल बाद 80 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी, सपा नेता आजम खान पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.