बाराबंकीः तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के कस्बा इचौली के पास स्थित बागेश्वरनाथ का मंदिर चमत्कारी शिव मंदिर माना जाता है. सावन माह में यूं तो हर शिव मंदिर हर शिवाला गुलजार रहता है, लेकिन इस शिव मंदिर की खासियत और महत्व कुछ और हैं. ऐसी मान्यता है कि मन्नत पूरी होने पर लोग यहां आकर के पूजा-अर्चना और अनुष्ठान कराते हैं.
शिव मंदिर की महिमा-
- मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह शिवलिंग चमत्कारी माना जाता है. जो दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है.
- बुजुर्गों का कहना है कि यहां मंदिर पर छत नहीं पढ़ सकी यदि कोई छत डालने की कोशिश करता है, तो छत खुद गिर जाती है.
- भगवान उसको सपना दिखाते हैं कि छत डलाने का प्रयास ना करो, हम खुले आसमान के नीचे ही रहना पसंद करते हैं.
- कई चमत्कार को देखकर लोग यहां पर शिवजी की पूजा करने लगे और तब से आज तक इस मंदिर में शिव जी विराजमान है.
- पुजारी राम नरेश ने बताया मंदिर सैकडों साल पुराना है देखने में ऐसा प्रतीत होता है.