ETV Bharat / state

बाराबंकीः बागेश्वर नाथ का चमत्कारी शिव मंदिर जहां दिन में तीन बार बदलता है शिवजी का रंग - sawan ka somvar

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्थित बागेश्वरनाथ शिव मंदिर चमत्कारी शिव मंदिर माना जाता है. यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से भोले बाबा से प्रार्थना करके मन्नत मांगता है भोलेनाथ उसको पूरा करते हैं.

बागेश्वरनाथ शिव मंदिर की महिमा
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 12:54 PM IST

बाराबंकीः तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के कस्बा इचौली के पास स्थित बागेश्वरनाथ का मंदिर चमत्कारी शिव मंदिर माना जाता है. सावन माह में यूं तो हर शिव मंदिर हर शिवाला गुलजार रहता है, लेकिन इस शिव मंदिर की खासियत और महत्व कुछ और हैं. ऐसी मान्यता है कि मन्नत पूरी होने पर लोग यहां आकर के पूजा-अर्चना और अनुष्ठान कराते हैं.

बागेश्वरनाथ शिव मंदिर की महिमा.

शिव मंदिर की महिमा-

  • मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह शिवलिंग चमत्कारी माना जाता है. जो दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है.
  • बुजुर्गों का कहना है कि यहां मंदिर पर छत नहीं पढ़ सकी यदि कोई छत डालने की कोशिश करता है, तो छत खुद गिर जाती है.
  • भगवान उसको सपना दिखाते हैं कि छत डलाने का प्रयास ना करो, हम खुले आसमान के नीचे ही रहना पसंद करते हैं.
  • कई चमत्कार को देखकर लोग यहां पर शिवजी की पूजा करने लगे और तब से आज तक इस मंदिर में शिव जी विराजमान है.
  • पुजारी राम नरेश ने बताया मंदिर सैकडों साल पुराना है देखने में ऐसा प्रतीत होता है.

बाराबंकीः तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के कस्बा इचौली के पास स्थित बागेश्वरनाथ का मंदिर चमत्कारी शिव मंदिर माना जाता है. सावन माह में यूं तो हर शिव मंदिर हर शिवाला गुलजार रहता है, लेकिन इस शिव मंदिर की खासियत और महत्व कुछ और हैं. ऐसी मान्यता है कि मन्नत पूरी होने पर लोग यहां आकर के पूजा-अर्चना और अनुष्ठान कराते हैं.

बागेश्वरनाथ शिव मंदिर की महिमा.

शिव मंदिर की महिमा-

  • मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह शिवलिंग चमत्कारी माना जाता है. जो दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है.
  • बुजुर्गों का कहना है कि यहां मंदिर पर छत नहीं पढ़ सकी यदि कोई छत डालने की कोशिश करता है, तो छत खुद गिर जाती है.
  • भगवान उसको सपना दिखाते हैं कि छत डलाने का प्रयास ना करो, हम खुले आसमान के नीचे ही रहना पसंद करते हैं.
  • कई चमत्कार को देखकर लोग यहां पर शिवजी की पूजा करने लगे और तब से आज तक इस मंदिर में शिव जी विराजमान है.
  • पुजारी राम नरेश ने बताया मंदिर सैकडों साल पुराना है देखने में ऐसा प्रतीत होता है.
Intro:बाराबंकी. तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कस्बा इचौली के पास स्थित बागेश्वर नाथ शिव मंदिर चमत्कारी शिव मंदिर माना जाता है. यहां पर जो भी भक्त मनसे भोले बाबा से प्रार्थना करके मन्नत मांगता है. उसको भोलेनाथ पूरा करते हैं. और मन्नत पूरी होने पर लोग यहां आकर के अनुष्ठान कराते हैं.

यहां का चमत्कारी शिवलिंग है. जो दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है. ऐसा पुजारी का कहना है. और यहां के और भी कई चमत्कार हैं. यहां पर छत नहीं पढ़ सकती है. छत से जुड़ी हुई है. यहां कहानी है. कि जब भी यहां छत डाली जाती है. तो सुबह छत अपने आप गिर जाती है. जो छत डलाता है. उसको भोलेनाथ सपना दिखाते हैं. कि छत डलाने का प्रयास ना करो हम खुले आसमान के नीचे ही रहना पसंद करते हैं. ऐसा यहां के बुजुर्गों का कहना है।.


Body:यहां पर भोलेनाथ से मिन्नत करने पर लोगों ने छत डालाया और ऐसी छत परी है . की भोलेनाथ खुले हैं और छत भी पड़ गई है.


यहां के पुजारी राम नरेश ने बताया की यहां एक बाग थी और बाग में शिवलिंग ऐसे ही खुले में रहता था जो जानवर चराने आते थे। चरवाहा वह खेलते हुए. इसको टाडा तक लेकर चले जाते थे। लेकिन जब सुबह देखते थे तो वही शिवलिंग इस बाग में आकर के अपने स्थान पर सुबह विराजमान मिलता था।
कुछ चरवाहों को आश्चर्य होता था कि कल तो मैंने इस शिवलिंग को टाडा तक खेलते हुए लेकर गया था आज यह कैसे अपने स्थान पर फिर विराजमान हुआ लेकिन इस चमत्कार को देखकर लोग यहां पर शिवजी की पूजा करने लगे और तब से आज तक इस मंदिर में शिव जी विराजमान है. सावन के महीने में हजारों लोग रोज दर्शन करते हैं.


Conclusion:यहां पर सराय नेता मऊ से आकाश गुप्ता लगातार कई वर्षों से बागेश्वर नाथ का दर्शन करने आते हैं .और वह बताते हैं कि जो भी भोलेनाथ से मन से मांगते हैं. वह सारी मनोकामनाएं हमारी पूर्ण होती हैं.

सावन के महीने में सोमवार का दिन विशेष महत्व पूर्ण रहता है. यहां पर रात्रि को 3:00 बजे कपाट खुलते हैं. और शाम को 8:30 बजे आरती होने तक कपाट खुले रहते हैं. जिसमें हजारों श्रद्धालु पूजन अर्चन करते हैं. ऐसा यहां के पुजारी राम नरेश ने बताया मंदिर सैकडों साल पुराना लगता है. देखने में ऐसा प्रतीत होता है. या महाभारत कालीन शिवलिंग है.


बाइट. दर्शन करने आए आकाश गुप्ता.

बाइट. बागेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी रामनरेश बाबा.

ईटीवी भारत के लिए दरियाबाद विधानसभा से लक्ष्मण तिवारी 97 9421 7543 बाराबंकी उत्तर प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.