बाराबंकी: जिले में आयोजित देवां मेले में 8 वर्ष की उम्र में पांच घंटे से अधिक लोकगीतों पर बिना रुके नृत्य कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली नन्हीं नृत्यांगना वागीशा पंत ने प्रस्तुति दी. शनिवार को बाराबंकी के देवां मेले में जब वागीशा ने अपनी प्रस्तुति दी तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
400 से अधिक प्रस्तुतियां दे चुकी हैं वागीशा
वर्ष 2010 में हल्द्वानी में जन्मी वागीशा मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं. वागीशा के पिता घनश्याम पंत वर्ष 2014 में लखनऊ शिफ्ट कर गए. बचपन से ही नृत्य की शौकीन वागीशा ने बेबी शो करके अपनी पहचान बनाई. अब तक करीब 400 स्टेज परफार्मेंस करने वाली वागीशा के नाम कई रिकार्ड दर्ज हैं. सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु महोत्सव, आगरा के ताज महोत्सव, मेरठ के नौचंदी मेला, मुरादाबाद महोत्सव, मगहर महोत्सव समेत कई बड़े आयोजनों में वागीशा ने अपनी प्रस्तुतियां दी हैं.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकीः रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ऐतिहासिक देवां मेले का हुआ शुभारम्भ
कई हस्तियों ने वागीशा को सम्मान से नवाजा
कक्षा 3 में पढ़ने वाली वागीशा पर्यटन, परिवहन समेत कई विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में प्रोग्राम कर चुकी हैं. वागीशा कई शार्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वागीशा को मुख्यमंत्री योगी समेत कई हस्तियों ने सम्मान देकर नवाजा है. वह सनातन महासभा और विनायक ग्रामोद्योग संस्थान की ब्रांड एम्बेसडर हैं. वागीशा अपना आदर्श अपनी मां को मानती हैं. साथ ही नृत्य के क्षेत्र में फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जैसा बनना चाहती है.