बाराबंकी: जिले में मंगलवार को बारिश शुरू होने के साथ ही मानसून आने का आगाज हो गया है. पहली मानसूनी बरसात तेज हवा और गरज चमक के साथ जारी है. हालांकि मानसून थोड़ी देरी से आया, लेकिन हो रही बरसात से लग रहा है कि आने वाले दिनों में भरपूर मात्रा में बारिश होने की संभावना है. पहली बारिश में अपनी छतों पर बच्चों ने बारिश का लुत्फ भी उठाया. वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली.
मानसून की पहली बारिश से किसानों को होगा फायदा
- जिले में मानसून की पहली बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है.
- मानसून आने से अब धान के किसानों को फायदा होने की उम्मीद है.
- केले की खेती करने वाले किसानों को भी मानसून की बारिश से लाभ मिलने की संभावना है.
- कुल मिलाकर मानसून आ चुका है और इससे किसानों को और आम लोगों को फायदा पहुंचा है.
- जहां एक तरफ किसानों को खेती-किसानी के लिहाज से लाभ मिलेगा, वहीं आम लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.