बाराबंकी: बाराबंकी के रामनगर में फायरमैन की बहादुरी से एक बड़ा हादसा टल गया. यहां पानी की टंकी पर लाउडस्पीकर लगाने के लिए चढ़े एक युवक पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले से युवक काफी घबरा गया और वह पानी टंकी से कूदने का प्रयास कर ही रहा था कि इसी दौरान वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायरमैन मन्नू राम साहसिक काम करते हुए पानी की टंकी पर चढ़े और करीब 50 फुट ऊपर पानी की टंकी से मधुमक्खियों के हमले से घायल युवक को अपने कंधों पर लेकर सकुशल नीचे उतरे. फायरमैन मन्नू राम के इस साहसिक काम की क्षेत्र के लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं.
दरअसल, रामनगर कस्बे के नगर पंचायत परिसर में पानी की टंकी बनी हुई है. इसी से थोड़ी दूर स्थित एक मंदिर है, जहां नवरात्र पर भागवत पाठ कार्यक्रम निर्धारित है. लिहाजा लाउडस्पीकर बांधने के लिए शुक्रवार को दोपहर बाद सेमराये निवासी पवन मिश्रा अपने दो साथियों विनय और राजू के साथ टंकी पर चढ़ गए. अचानक पानी की टंकी में लगे छत्ते में लगी मधुमक्खियों ने पवन और उसके साथियों पर हमला बोल दिया. हमले से चीख पुकार मच गई. टंकी के नीचे खड़े लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे.
इसे भी पढ़ें - मेरठ जोन के IG ने किया ग़ाज़ियाबाद का दौरा, DIG एलआर कुमार जल्द संभालेंगे कमान
शोर शराबा सुनकर अपने कार्यालय में बैठे नगर पंचायत चेयरमैन बद्री विशाल और ईओ मनीष राय समेत पूरा स्टाफ बाहर आ गया. टंकी पर चढ़े युवकों को मधुमक्खियों से घिरा देख उन्होंने दो लोगों को कम्बल देकर सावधानी बरतते हुए ऊपर भेजा. किसी तरह दो युवकों को उतारा गया. लेकिन घायल पवन मिश्रा अभी भी फंसा था. घायल युवक पवन बुरी तरह घबरा गया और उसने जान बचाने के लिए नीचे कूदने का फैसला कर लिया. लेकिन भीड़ के समझाने पर वो कम्बल ओढ़कर वही लेट गया और बेहोश हो गया.
सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने युवक को बचाने का प्रयास शुरू किया. फायरमैन मन्नू राम ने बहादुरी का परिचय देते हुए युवक को उतारने का फैसला किया और पीपीई किट पहनकर टंकी पर चढ़ गया और फिर कड़ी मशक्कत के बाद घायल पवन को नीचे उतार लाया. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है. फायरमैन मन्नू राम की बहादुरी की सभी ने सराहना की. रामनगर नगर पंचायत के अधिकारियों ने कहा कि मन्नू राम की इस बहादुरी के लिए फायर विभाग के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाने के लिए लिखा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप