बाराबंकी: दो दिवसीय दौरे पर जिले के विकास कार्यों की सच्चाई जानने आईं जिले की नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक और प्राविधिक शिक्षा एस. राधा चौहान की फटकार के बाद शनिवार को नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया. पालिका प्रशासन ने पूरे दलबल के साथ पटेल तिराहे से तहसील गेट तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटवाया.
हटाया गया अतिक्रमण
इस अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से रखी गुमटी, ठेलों को हटाने के साथ होर्डिंग आदि को हटाया गया. नो वेंडिंग जोन में लग रही दुकानों पर कार्रवाई की गई. हालांकि लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद थीं. जो भी अवैध अतिक्रमण का सामान मिला, उसे नगर पालिका ने ट्रैक्टर ट्रॉली में रखवाकर नगर पालिका भिजवाया.
नोडल अधिकारी ने लगाई थी फटकार
जिले के दौरे पर आईं अपर मुख्य सचिव और जिले की नोडल अधिकारी एस. राधा चौहान दो दिन के दौरे पर जिले में आईं थी. रास्ते से गुजरते हुए उन्होंने अतिक्रमण देखा तो वह नाराज हो गईं. शुक्रवार को अधिकारियों की मीटिंग में उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की और नगर पालिका प्रशासन को फटकार लगाई थी. नोडल अधिकारी की इस फटकार से हड़बड़ाए नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया.