ETV Bharat / state

बाराबंकी: अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर हटाए गए ठेले, नोडल अधिकारी ने लगाई थी फटकार

यूपी के बाराबंकी जिले में नोडल अधिकारी की फटकार के बाद शनिवार को नगरपालिका परिषद नवाबगंज प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान में दोनों ओर सड़क किराने किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.

barabanki news
हटाया गया अतिक्रमण
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 3:32 AM IST

बाराबंकी: दो दिवसीय दौरे पर जिले के विकास कार्यों की सच्चाई जानने आईं जिले की नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक और प्राविधिक शिक्षा एस. राधा चौहान की फटकार के बाद शनिवार को नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया. पालिका प्रशासन ने पूरे दलबल के साथ पटेल तिराहे से तहसील गेट तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटवाया.

बाराबंकी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान.

हटाया गया अतिक्रमण
इस अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से रखी गुमटी, ठेलों को हटाने के साथ होर्डिंग आदि को हटाया गया. नो वेंडिंग जोन में लग रही दुकानों पर कार्रवाई की गई. हालांकि लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद थीं. जो भी अवैध अतिक्रमण का सामान मिला, उसे नगर पालिका ने ट्रैक्टर ट्रॉली में रखवाकर नगर पालिका भिजवाया.

नोडल अधिकारी ने लगाई थी फटकार
जिले के दौरे पर आईं अपर मुख्य सचिव और जिले की नोडल अधिकारी एस. राधा चौहान दो दिन के दौरे पर जिले में आईं थी. रास्ते से गुजरते हुए उन्होंने अतिक्रमण देखा तो वह नाराज हो गईं. शुक्रवार को अधिकारियों की मीटिंग में उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की और नगर पालिका प्रशासन को फटकार लगाई थी. नोडल अधिकारी की इस फटकार से हड़बड़ाए नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया.

बाराबंकी: दो दिवसीय दौरे पर जिले के विकास कार्यों की सच्चाई जानने आईं जिले की नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक और प्राविधिक शिक्षा एस. राधा चौहान की फटकार के बाद शनिवार को नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया. पालिका प्रशासन ने पूरे दलबल के साथ पटेल तिराहे से तहसील गेट तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटवाया.

बाराबंकी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान.

हटाया गया अतिक्रमण
इस अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से रखी गुमटी, ठेलों को हटाने के साथ होर्डिंग आदि को हटाया गया. नो वेंडिंग जोन में लग रही दुकानों पर कार्रवाई की गई. हालांकि लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद थीं. जो भी अवैध अतिक्रमण का सामान मिला, उसे नगर पालिका ने ट्रैक्टर ट्रॉली में रखवाकर नगर पालिका भिजवाया.

नोडल अधिकारी ने लगाई थी फटकार
जिले के दौरे पर आईं अपर मुख्य सचिव और जिले की नोडल अधिकारी एस. राधा चौहान दो दिन के दौरे पर जिले में आईं थी. रास्ते से गुजरते हुए उन्होंने अतिक्रमण देखा तो वह नाराज हो गईं. शुक्रवार को अधिकारियों की मीटिंग में उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की और नगर पालिका प्रशासन को फटकार लगाई थी. नोडल अधिकारी की इस फटकार से हड़बड़ाए नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.