बाराबंकी: जिले के मोहल्ला धमेडी में रविवार को 55 वर्षीय व्यक्ति का शव फासी के फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के थाना रामनगर क्षेत्र की है.
परिजनों ने बताया कि दोपहर को गिरीश चंद्र मिश्रा दुकान से घर आए और खाना खाने के बाद शौचालय चले गए. काफी देर बाद भी वह शौचालय से वापस नहीं आए, तो बेटे आशीर्वाद ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो वह फांसी के फंदे से लटक रहे थे. एसआई आरपी सिंह सुढिया मऊ चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.