बाराबंकी: जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में शनिवार को बैठक की गई. बैठक में जिला पंचायत सदस्यों का दर्द खुल कर समाने आया. जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि प्रस्ताव और कार्य योजना बनने के बाद भी काम नहीं होते हैं.
- शनिवार को आयोजित जिला पंचायत की बैठक में जिले के विकास के मुद्दे छाए रहे.
- तीन घंटे से ज्यादा चली इस हंगामेदार बैठक में जिले के विकास की योजनाओं पर जमकर चर्चा हुई.
- बैठक में पिछली कार्य योजना के साथ-साथ वर्ष 2020- 21 की कार्य योजना को भी मंजूरी दी गई.
- बैठक में कुछ सदस्यों ने जहां छुट्टा जानवरों का मुद्दा उठाया तो कुछ सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों के न रहने का भी मुद्दा उठाया.
इसे भी पढ़ें - आईसीटी के ब्रांड एंबेसडर रवि प्रताप अब बेसिक शिक्षा में लाएंगे सूचना प्रौद्योगिक की क्रांति
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भाजपा सांसद उपेंद्र रावत, हैदरगढ़ से भाजपा विधायक बैजनाथ रावत, रामनगर विधायक शरद अवस्थी, बाराबंकी से सपा विधायक सुरेश यादव, जैदपुर से सपा विधायक गौरव रावत और एमएलसी राजू यादव समेत, ब्लॉक प्रमुख और जिले के तमाम जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे.