बाराबंकी: जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के महिमा का जमकर बखान किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अंदर सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य और छत्रपति शिवाजी का अंश नजर आता है.
- केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को सुरक्षित सीट से भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आये थे.
- इस मौके पर उन्होंने कहा पीएम मोदी जैसे नेता किसी देश को भाग्य से मिलते है.
- खण्ड-खण्ड भारत को अखण्ड बनाने वाले मोदी के अंदर सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य का अंश दिखाई देता है तो कभी छत्रपति शिवाजी का रूप दिखाई देता है.
- सरदार वल्लभभाई पटेल का भी रूप मोदी जी में है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरा मानना है कि मोदी जी अंशावतार हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा भ्रष्टाचारियों से हिसाब लिया जाएगा. हिसाब के नाम पर भ्रष्टाचारी डरे हैं.- केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम, यूपी