बाराबंकी: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से धार्मिक प्रतिबंध हटाकर मुस्लिम अनुसूचित जातियों को आरक्षण देने की मांग की है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन का कहना है कि हिंदू, सिख और बौद्ध अनुसूचित जातियों की तरह मुस्लिम अनुसूचित जातियों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए.जिससे समाज में समानता का संदेश जाएगा.
- मुस्लिम पसमांदा समाज ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
- आरक्षण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.
- प्रदर्शनकारियों का आरोप सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है.
- धार्मिक प्रतिबंध हटाकर मुस्लिम अनुसूचित जातियों को आरक्षण मिले.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत
संविधान के अनुसार पसमांदा यानी पिछड़े व्यक्ति को आर्थिक आधार पर जीवन स्तर उठाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई हैं. लेकिन अफसोस है कि आज भी मुस्लिम पसमांदा समाज को आरक्षण की व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
- मो. वसीम राइन, प्रदेश अध्यक्ष, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज