बाराबंकीः CAA के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए भाजपा सरकार जागरूकता अभियान चला रही है. अभियान के तहत रविवार को जिला कार्यालय पर प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं को इस कानून के प्रति विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही गलतफहमियों से आगाह किया.
CAA के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित
CAA को लेकर लोगों में जो भ्रम है, उसे दूर करने के लिए भाजपा सरकार जन जागरण अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत प्रदेश के जिलों में गोष्ठियां कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान के नेतृत्व नें कार्यक्रम आयोजित किया गया.
CAA से जुड़े पैम्फलेट्स बांटे
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को विपक्षियों की साजिश से आगाह किया. उनका कहना है कि विपक्षी पार्टी के लोग आमजन में CAA को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इस कानून से सरकार की मंशा है कि पड़ोसी मुल्कों में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाए. कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने CAA से जुड़े पैम्फलेट्स भी बांटे.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: CAA को लेकर अभियान की शुरुआत, प्रभारी मंत्री ने किया लोगों को जागरूक