ETV Bharat / state

बाराबंकी: दामिनी एप बताएगा कब गिरेगी आकाशीय बिजली - barabanki latest news

अब लोगों को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी पहले से हो जाएगी, जिससे कि इससे होने वाले नुकसान को रोका जा सके. इसके लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने दामिनी एप बनाया है. बाराबंकी जिले में गन्ना विभाग की ओर से इस एप को किसानों के मोबाइल फोन में इंस्टॉल कराया जा रहा है.

etv bharat
जानकारी देते जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी.
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:09 AM IST

बाराबंकी: अब लोगों को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी पहले से हो जाएगी, जिससे कि इससे होने वाले नुकसान को रोका जा सके. इसके लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान ने एक मोबाइल एप तैयार किया है, जिसे दामिनी एप नाम दिया गया है. यह एप आकाशीय बिजली गिरने के करीब 30 से 40 मिनट पहले ही अलर्ट देगा. गन्ना विभाग की ओर से इसे किसानों के मोबाइल फोन में इंस्टॉल कराया जा रहा है. किसानों के अलावा भी अन्य लोग एप को इंस्टॉल कर सकते हैं.

किसानों के मोबाइल फोन में इंस्टॉल कराया जा रहा दामिनी एप.

IITM पुणे ने बनाया है दामिनी एप

भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी के सहयोग से दामिनी एप को बनाया गया है. मोबाइल में एप के इंस्टालेशन के बाद लोकेशन ऑन करने पर जब भी किसी इलाके में बिजली गिरने की कोई संभावना बनती है, तो मोबाइल स्क्रीन पर अलर्ट का मैसेज का जाएगा. इससे आकाशीय बिजली गिरने से जान माल का नुकसान कम होगा. हाल के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई है.

गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने गन्ना विभाग को किसानों के मोबाइल में एप को इंस्टॉल कराने का आदेश दिया है. जिले में लगभग 13 हजार गन्ना किसान हैं, जो करीब 10 हजार हेक्टेयर जमीन पर गन्ने की खेती करते हैं. विभाग के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों के मोबाइल फोन में एप को इंस्टॉल करा रहे हैं.

अब तक जिले के करीब 5 हजार किसानों के मोबाइल फोन में एप को इंस्टॉल कराया जा चुका है. वहीं विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गन्ना किसान के अलावा भी जो लोग एप को इंस्टाल करना चाहते हैं विभाग के कर्मचारी उनकी मदद करेंगे.

बाराबंकी: अब लोगों को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी पहले से हो जाएगी, जिससे कि इससे होने वाले नुकसान को रोका जा सके. इसके लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान ने एक मोबाइल एप तैयार किया है, जिसे दामिनी एप नाम दिया गया है. यह एप आकाशीय बिजली गिरने के करीब 30 से 40 मिनट पहले ही अलर्ट देगा. गन्ना विभाग की ओर से इसे किसानों के मोबाइल फोन में इंस्टॉल कराया जा रहा है. किसानों के अलावा भी अन्य लोग एप को इंस्टॉल कर सकते हैं.

किसानों के मोबाइल फोन में इंस्टॉल कराया जा रहा दामिनी एप.

IITM पुणे ने बनाया है दामिनी एप

भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी के सहयोग से दामिनी एप को बनाया गया है. मोबाइल में एप के इंस्टालेशन के बाद लोकेशन ऑन करने पर जब भी किसी इलाके में बिजली गिरने की कोई संभावना बनती है, तो मोबाइल स्क्रीन पर अलर्ट का मैसेज का जाएगा. इससे आकाशीय बिजली गिरने से जान माल का नुकसान कम होगा. हाल के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई है.

गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने गन्ना विभाग को किसानों के मोबाइल में एप को इंस्टॉल कराने का आदेश दिया है. जिले में लगभग 13 हजार गन्ना किसान हैं, जो करीब 10 हजार हेक्टेयर जमीन पर गन्ने की खेती करते हैं. विभाग के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों के मोबाइल फोन में एप को इंस्टॉल करा रहे हैं.

अब तक जिले के करीब 5 हजार किसानों के मोबाइल फोन में एप को इंस्टॉल कराया जा चुका है. वहीं विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गन्ना किसान के अलावा भी जो लोग एप को इंस्टाल करना चाहते हैं विभाग के कर्मचारी उनकी मदद करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.