ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या बताकर कर किया दाह संस्कार, अब ऐसे हुआ खुलासा - शादी के सालभर में ही पत्नी ने की पति की हत्या

बाराबंकी में शादी के एक साल बाद ही पत्नी ने पति की गला घोटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी उसके प्रेमी और पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 10:09 PM IST

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या

बाराबंकी: जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या का खुलासा न हो जाए इसलिए पिता और भाई की मदद से शव को रात में ही जला दिया. वहीं, बेटे की मौत से बेचैन मां को अपनी बहू पर कुछ संदेह हुआ तो उसने पुलिस की मदद ली. पुलिस ने जब मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो हत्याकांड का खुलासा हो गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके पिता, भाई और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 25 जुलाई को टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नबीपुर मजरे खेतासराय निवासी संजीत का शव घर की खिड़की से लटकता मिला था. इसके बाद रात को ही संजीत की पत्नी निशा देवी ने अपने पिता रामकेदार लोधी और भाई शिवराम लोधी को फोन कर बुलाया और संजीत का दाह संस्कार कर दिया. इस तरह अचानक से जवान बेटे की मौत मां रम्पता के गले से नीचे नहीं उतर रही थी. इसलिए वह बैचेन रहती थी.

इसी दौरान मां रम्पता को अपनी बहू निशा के व्यवहार में कुछ बदलाव दिखा. क्योंकि साल भर पहले ही निशा को संजीत के साथ ब्याह कर रम्पता अपने घर लाई थी. बहू निशा के इस बदले हुए व्यवहार ने रम्पता के अंदर संदेह पैदा कर दिया और उसे लगा कि कहीं न कहीं उसके बेटे की हत्या कराई है. इसी संदेह के चलते 4-5 दिन पहले रम्पता ने पुलिस कप्तान से मामले की जांच करने की गुहार लगाई. जिसपर पुलिस कप्तान ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कराई तो सच्चाई सामने आ गई.


एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को मीडिया को बताया कि नबीपुर मजरे खेतासराय गांव के ही रहने वाले गिरजोधन रावत का संजीत के घर आना जाना था. गिरजोधन 2 महीना पहले ही सऊदी से कमाकर लौटा था. संजीत के घर आने-जाने के दौरान उसके अवैध संबंध संजीत की पत्नी निशा से हो गए. यह बात जब संजीत को पता चली तो उसने इसका विरोध किया. इस पर निशा ने अपने प्रेमी गिरजोधन के साथ मिलकर पति संजीत को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. योजना के मुताबिक निशा हर रोज संजीत को शराब पिलाने लगी. यह सिलसिला कई दिनों तक लगातार चलता रहा, ताकि किसी को शक न हो.

यही नहीं शराब पिलाने के बाद निशा अपनी सास रम्पत पर विश्वास बढ़ाने और उसकी नजर में अच्छी बनी रहने के लिए अक्सर संजीत की शिकायत करती. निशा कहती थी कि देखिए किस कदर शराब पीते हैं. घटना वाले दिन भी पूर्व नियोजित तरीके से निशा ने संजीत को खूब शराब पिलाई और जब वह नशे में पूरी तरह धुत हो गया. तब उसने और अपने प्रेमी गिरजोधन के साथ मिलकर संजीत का गला दुप्पटे से दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए संजीत के गले में रस्सी में बांधकर शव को खिड़की से लटका दिया. इसके बाद निशा ने अपने पिता और भाई को रात में ही बुला लिया. उसने अपनी सास रम्पता से कहा कि दाह संस्कार कर दिया जाए नहीं तो पुलिस का झमेला होगा. जिसके बाद रात में ही संजीत का दाह संस्कार कर दिया गया.

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल टिकैतनगर पुलिस ने आरोपी निशा देवी उसके प्रेमी गिरजोधन रावत, निशा के पिता राम केदार लोधी और भाई शिवराम लोधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा, शव की जली हुई हड्डी व राख के साथ दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: Kanpur Kesco: पेमेंट गेटवे से छेड़छाड़ कर केस्को के खाते से उड़ाए 1.48 करोड़, 90 लाख के साथ 6 हैकर गिरफ्तार


यह भी पढ़ें: Watch Video: नाश्ते के लिए पैसे न देने पर दबंगों ने छात्र को चप्पलों से जमकर पीटा

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या

बाराबंकी: जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या का खुलासा न हो जाए इसलिए पिता और भाई की मदद से शव को रात में ही जला दिया. वहीं, बेटे की मौत से बेचैन मां को अपनी बहू पर कुछ संदेह हुआ तो उसने पुलिस की मदद ली. पुलिस ने जब मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो हत्याकांड का खुलासा हो गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके पिता, भाई और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 25 जुलाई को टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नबीपुर मजरे खेतासराय निवासी संजीत का शव घर की खिड़की से लटकता मिला था. इसके बाद रात को ही संजीत की पत्नी निशा देवी ने अपने पिता रामकेदार लोधी और भाई शिवराम लोधी को फोन कर बुलाया और संजीत का दाह संस्कार कर दिया. इस तरह अचानक से जवान बेटे की मौत मां रम्पता के गले से नीचे नहीं उतर रही थी. इसलिए वह बैचेन रहती थी.

इसी दौरान मां रम्पता को अपनी बहू निशा के व्यवहार में कुछ बदलाव दिखा. क्योंकि साल भर पहले ही निशा को संजीत के साथ ब्याह कर रम्पता अपने घर लाई थी. बहू निशा के इस बदले हुए व्यवहार ने रम्पता के अंदर संदेह पैदा कर दिया और उसे लगा कि कहीं न कहीं उसके बेटे की हत्या कराई है. इसी संदेह के चलते 4-5 दिन पहले रम्पता ने पुलिस कप्तान से मामले की जांच करने की गुहार लगाई. जिसपर पुलिस कप्तान ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कराई तो सच्चाई सामने आ गई.


एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को मीडिया को बताया कि नबीपुर मजरे खेतासराय गांव के ही रहने वाले गिरजोधन रावत का संजीत के घर आना जाना था. गिरजोधन 2 महीना पहले ही सऊदी से कमाकर लौटा था. संजीत के घर आने-जाने के दौरान उसके अवैध संबंध संजीत की पत्नी निशा से हो गए. यह बात जब संजीत को पता चली तो उसने इसका विरोध किया. इस पर निशा ने अपने प्रेमी गिरजोधन के साथ मिलकर पति संजीत को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. योजना के मुताबिक निशा हर रोज संजीत को शराब पिलाने लगी. यह सिलसिला कई दिनों तक लगातार चलता रहा, ताकि किसी को शक न हो.

यही नहीं शराब पिलाने के बाद निशा अपनी सास रम्पत पर विश्वास बढ़ाने और उसकी नजर में अच्छी बनी रहने के लिए अक्सर संजीत की शिकायत करती. निशा कहती थी कि देखिए किस कदर शराब पीते हैं. घटना वाले दिन भी पूर्व नियोजित तरीके से निशा ने संजीत को खूब शराब पिलाई और जब वह नशे में पूरी तरह धुत हो गया. तब उसने और अपने प्रेमी गिरजोधन के साथ मिलकर संजीत का गला दुप्पटे से दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए संजीत के गले में रस्सी में बांधकर शव को खिड़की से लटका दिया. इसके बाद निशा ने अपने पिता और भाई को रात में ही बुला लिया. उसने अपनी सास रम्पता से कहा कि दाह संस्कार कर दिया जाए नहीं तो पुलिस का झमेला होगा. जिसके बाद रात में ही संजीत का दाह संस्कार कर दिया गया.

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल टिकैतनगर पुलिस ने आरोपी निशा देवी उसके प्रेमी गिरजोधन रावत, निशा के पिता राम केदार लोधी और भाई शिवराम लोधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा, शव की जली हुई हड्डी व राख के साथ दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: Kanpur Kesco: पेमेंट गेटवे से छेड़छाड़ कर केस्को के खाते से उड़ाए 1.48 करोड़, 90 लाख के साथ 6 हैकर गिरफ्तार


यह भी पढ़ें: Watch Video: नाश्ते के लिए पैसे न देने पर दबंगों ने छात्र को चप्पलों से जमकर पीटा

Last Updated : Aug 9, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.