ETV Bharat / state

बिजली की चपेट में आकर संविदाकर्मी की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

बाराबंकी में विद्युत फॉल्ट ठीक कर रहा एक संविदाकर्मी अचानक बिजली आ जाने से बुरी तरह झुलस गया. घायल संविदाकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने फीडर पर तैनात कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

संविदाकर्मी की मौत
संविदाकर्मी की मौत
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 11:40 PM IST

बाराबंकी : विद्युत फॉल्ट ठीक कर रहा एक संविदाकर्मी अचानक बिजली आ जाने से बुरी तरह झुलस गया. घायल संविदाकर्मी को सीएचसी सिरौलीगौसपुर ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने फीडर पर तैनात कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि जब शटडाउन लिया गया था, तो बिजली कैसे शुरू कर दी गई. फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- अजीत सिंह हत्याकांडः 50 हजार का इनामी शूटर राजेश दिल्ली में गिरफ्तार


विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हुई दुर्घटना

सफदरगंज थाना क्षेत्र के खोकरपुर मजरे मोहम्मदाबाद निवासी हरिहर प्रसाद करीब दस साल से बिजली विभाग में संविदा पर काम कर रहा था. सोमवार को वह मोहम्मदाबाद कस्बे में एक खंभे पर फॉल्ट ठीक कर रहा था. हरिहरप्रसाद के पुत्र का आरोप है कि सिरौलीगौसपुर फीडर से शट डाउन लिया गया था. हरिहर फॉल्ट ठीक कर रहा था कि इसी बीच लाइन चालू हो गई. अचानक लाइन शुरू हो जाने से हरिहर करेंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया.

इसे भी पढ़ें- रोटी पर थूक लगाने वाले आरोपी पर लगाई गई रासुका

दोषी पर होगी कार्रवाई

लोगों ने घायल को सिरौलीगौसपुर सीएचसी पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इसे फीडर पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही बताया है.
घटना को लेकर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संजीव राणा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बाराबंकी : विद्युत फॉल्ट ठीक कर रहा एक संविदाकर्मी अचानक बिजली आ जाने से बुरी तरह झुलस गया. घायल संविदाकर्मी को सीएचसी सिरौलीगौसपुर ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने फीडर पर तैनात कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि जब शटडाउन लिया गया था, तो बिजली कैसे शुरू कर दी गई. फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- अजीत सिंह हत्याकांडः 50 हजार का इनामी शूटर राजेश दिल्ली में गिरफ्तार


विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हुई दुर्घटना

सफदरगंज थाना क्षेत्र के खोकरपुर मजरे मोहम्मदाबाद निवासी हरिहर प्रसाद करीब दस साल से बिजली विभाग में संविदा पर काम कर रहा था. सोमवार को वह मोहम्मदाबाद कस्बे में एक खंभे पर फॉल्ट ठीक कर रहा था. हरिहरप्रसाद के पुत्र का आरोप है कि सिरौलीगौसपुर फीडर से शट डाउन लिया गया था. हरिहर फॉल्ट ठीक कर रहा था कि इसी बीच लाइन चालू हो गई. अचानक लाइन शुरू हो जाने से हरिहर करेंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया.

इसे भी पढ़ें- रोटी पर थूक लगाने वाले आरोपी पर लगाई गई रासुका

दोषी पर होगी कार्रवाई

लोगों ने घायल को सिरौलीगौसपुर सीएचसी पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इसे फीडर पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही बताया है.
घटना को लेकर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संजीव राणा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.