बाराबंकी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार से बसें चलाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन सरकार ने अनुमति नहीं दी. जिसके बाद से ही प्रदेशभर के कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है. इसी को लेकर सोमवार को बाराबंकी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बसों के संचालन की अनुमति देने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता तनुज पूनिया ने कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जारी है. इस दौरान कोई साधन न मिलने पर मजदूर कड़ी धूप में भी सैकड़ों किमी की यात्रा पैदल कर रहे हैं. ऐसे में इन मजदूरों को सकुशल घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के 1000 बसें चलाने की अनुमति को राज्य सरकार ने स्वीकार नहीं किया.
आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से योगी सरकार को ज्ञापन सौंपा है. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता तनुज पूनिया के साथ जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन, नगर अध्यक्ष तथा तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.